Yamaha RX 100: अगर भारतीय मोटरसाइकिल की बात करें तो सबसे ज्यादा नाम यामाहा ने कमाया है जो कि पुराने दशकों से भारतीय सड़कों पर राज करती हुई नजर आई है उन्हें में से एक नाम Yamaha RX 100 है जो 1985 से 1996 में बेहद ही पॉपुलर हुई और कई लोगों की पसंद रही आज भी इस गाड़ी को एक आईकॉनिक माना जाता है और लोग आज भी इसके दीवाने हैं उसी को देख यामाहा लेकर आ रहा है नया वर्जन Yamaha RX 100 का नई जनरेशन और नई टेक्नोलॉजी के साथ.
Yamaha RX 100: इंजन
यामाहा अपनी दमदार इंजन के लिए भी जाना जाता है उसी को देख रहमान है इसमें 150 से 200 सीसी का इंजन सिंगल सिलेंडर पर दिया है जो कि इसकी फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाता है और प्रोड्यूस करता है 15 से 20 bhp की पावर इसमें पांच स्पीड गियर बॉक्स और सिक्स स्पीड हायर वेरिएंट के लिए दिए हैं जो इसे और दमदार बनाते हैं
Yamaha RX 100: फीचर्स

नई Yamaha RX 100 बिहारी कमल फीचर्स के साथ आती है जैसे डिजिटल एनालॉग हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो कि आपको पूरी जानकारी देती है फ्यूल, स्पीड और मेंटेनेंस के बारे में यामाहा ने इसमें एलईडी लाइट लगाई है आगे पीछे जो कि इसके लुक को खास बनाता है लॉन्ग फ्लैट सेट लंबी यात्रा के लिए और एक अच्छा फ्यूल टैंक जो कि आपको बेहतरीन माइलेज दे।
Yamaha RX 100: लॉन्च डिटेल्स
यामाहा अपनी नई Yamaha RX 100 को धुलाई 2025 में लॉन्च कर देगा जो की इंडियन मोटरसाइकिल में एक अलग ही उछाल लाने वाली है क्योंकि यह है कई लोगों की पहली पसंद रही है और रहेगी अपने नए लुक और नए इंजन से यह सब को दीवाना करने वाली है।
Yamaha RX 100: प्राइस
Yamaha RX 100 का प्राइस बेहद ही अफॉर्डेबल में आने वाला है जो कि शुरू होता है Rs.1,40,000 से एक्स शोरूम प्राइस पर जोगी यह गाड़ी उनके लिए है जो कि इसके पहले से दीवाने रहे हैं इसके कई वेरिएंट या माल लॉन्च करेगा और इस दमदार बनाएगी