Yamaha Aerox 155 Full details: क्या आप भी नई टेक्नोलॉजी वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं जिसमें बेहद ही कंफर्ट और कमाल के फीचर्स दिए हो, तो नए जमाने को लेकर यामाहा लेकर आ रहा है अपनी नई Aerox 155 जिसमें वह देने वाला है पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ स्पोर्टी डिजाइन और कमाल का स्टोरेज जिसके मदद से आप कहीं भी आसानी से जा सकते हैं कुछ भी लेकर।
Yamaha Aerox 155 में कई फीचर्स दिए हैं जैसे एलइडी लाइटिंग के साथ एक लंबी सीट जिसमें पैसेंजर आराम से कंफर्ट के साथ बैठ सकते हैं यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जिसके मदद से आप अपने फोन को कहीं भी और कैसे भी चार्ज कर सकते हैं इमरजेंसी में एक बड़ा 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक और बेहतरीन माइलेज का इंजन इसमें दिया है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं यामाहा के नए Aerox 155 के बारे में।

Yamaha Aerox 155 : लॉन्च और प्राइस डिटेल्स
यामाहा ने Aerox 155 के स्कूटर का नया वर्जन Aerox Alpha ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसमें यामाहा ने नई डिजाइन और कमाल के फीचर्स दिए हैं अभी यामाहा ने इसके लांच होने की कोई ज्यादा खबर नहीं बताई है पर वह 2025 के आखिरी तक इसको लॉन्च कर देगा यामाहा ने इसके अपडेटेड वर्जन में एस वेरिएंट को भी शामिल किया है जिसमें स्मार्ट की सिस्टम और कुछ और नए फीचर्स दिए हैं
Read Also: जल्दी लपक लो! Tata Curvv और Nexon पर मिला 1 लाख तक का डिस्काउंट, सीमित समय के लिए ऑफर
यामाहा ने Aerox 155 का प्राइस Rs.1,47,600 के एक्स शोरूम प्राइस से शुरू होता है जिससे आप अपने नजदीकी लोकल डीलर से बात करके पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Yamaha Aerox 155: इंजन
यामाहा ने अपने नए Aerox 155 में 125 सी-सी का लिक्विड cooled इंजन दिया है जो आता है 4 स्ट्रोक और SOHC के साथ इसका इंजन प्रोड्यूस करता है 15 bhp का हॉर्स पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जिसमें फ्यूल टैंक 25 लीटर का दिया है और इसका माइलेज चला जाता है 40-45 kmpl तक का।
Source: Yamaha Aerox 155