अब आपके पसंदीदा Volkswagen SUV पर मिल सकता है आपको Rs 4.2 लाख तक का डिस्काउंट तो जल्दी घर ले आइए …

Volkswagen Suv Discount : क्या आप प्लान कर रहे हैं नई गाड़ी खरीदने का और आप डिस्काउंट की वजह से रुके हुए हैं तो आपका खत्म हुआ इंतजार। हम 2025 के दूसरे महीने में प्रवेश कर चुके हैं जिसमें Volkswagen ने अपने 2024 के अनसोल्ड मॉडल पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया है Volkswagen ने अपने MY2025 नए मॉडल पर भी डिस्काउंट दे रहा है जो बेहद ही है आकर्षित आईए देखते हैं Volkswagen के कार डिस्काउंट के बारे में

Volkswagen Car Discount : Tiguan

Volkswagen की फ्लैगशिप SUV Tiguan अब आपको मिलने जा रही है भारी डिस्काउंट पर जो कि आपको मिलता है 4.2 लाख तक। कंपनी ने यह भी कहा है कि यह डिस्काउंट लेता है अपने साथ-साथ लॉयल्टी बोनस, कैश डिस्काउंट और कई सारे फायदे जैसे स्क्रेपेज ओर कई , Volkswagen की Tiguan का ऑन रोड प्राइस है Rs 41.84 लाख डिस्काउंट से पहले।

volkswagen tiguan

Volkswagen की Tiguan आती है 5-seat Suv में जो की पावरफुल 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ. इसमें आपको 7 स्पीड DCT गियर बॉक्स मिलते हैं . Volkswagen अब इस एसयूवी को 5 सीटर से 7 सीटर में बदलने की सोच रहा है जो कि साल के आखिरी तक वह लॉन्च कर देगा.

Volkswagen Car Discount : Taigun

Volkswagen ने अपने Taigun में भी भारी भरकम डिस्काउंट दे रहा है जो कि सिर्फ 2024 के Unsold मॉडलों पर है जिसका डिस्काउंट Rs. 2.2 लाख तक चला जाता है. Volkswagen का कहना है कि भारी भरकम डिस्काउंट के साथ-साथ आपको 2025 के नए MY2025 में Rs.80000 तक का फायदा हो सकता है. अभी Taigun का ऑन रोड प्राइस है Rs.13.89 लाख से Rs.23.67 लाख तक.

volkswagen taigun

Volkswagen Car Discount : Virtus

Volkswagen की Virtus भी डिस्काउंट की लिस्ट में शामिल होती है अगर आप इस गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस Virtus पर मिलता है Rs.1.7 लाख तक का डिस्काउंट जो कि आपको सिर्फ 2024 के अनसोल्ड मॉडलों पर ही मिलेगा अगर आप 2025 नए मॉडल पर इसे खरीदेंगे तो आपको डिस्काउंट मिल सकता है Rs.80,000 तक Volkswagen की Virtus का अभी ऑन रोड प्राइस है Rs.13.72 लाख से Rs.22.91 लाख तक.

volkswagen virtus
नोट:- यह डिस्काउंट निर्भर करता है शहर से शहर तक और स्टॉक की अवेलेबिलिटी  होना अगर आपको यह  डिस्काउंट की डिटेल चाहिए तो आप अपने नजदीकी लोकल डीलरों से बात करें और लेकर आए अपनी पसंदीदा Volkswagen SUV. 

Leave a Comment