अब Horn बजाने पर भी कट सकता चालान! तो बजाने से पहले सोच ले इन ट्रैफिक रूलस के बारे में जो की 90% लोग नहीं जानते हैं..

Horn Traffic Rules: आजकल लोग अपनी गाड़ियों में होरन का बेहद ही इस्तेमाल करते हैं जो कि कभी फालतू भी बजाते हैं. 90% से ज्यादा लोग को यह भी नहीं पता कि कुछ जगह पर हॉर्न बजाना मना होता है पर वह लोग वहां पर भी बजाने से नहीं मानते जो की एक अपराध के बराबर है अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े गए तो आपका कट सकता है चालान देखिए फालतू में हॉर्न बजाने से आपका क्या हो सकता है नुकसान और लोगों का भी

पूरी सूचना :

बढ़ती आबादी को देख अब सड़कों पर भी भीड़ मिलती है जिससे कि ट्रैफिक जाम लगता है जो कि अब आम बात हो चुकी है जिसकी वजह से शोर-शराबा , पॉल्यूशन सब होता है जो सबसे ज्यादा बेकार चीज है फालतू में हॉर्न बजाना कुछ लोगों का इंतजार इतना भी नहीं होता कि वह थोड़ी देर खड़े होकर इंतजार कर सके वह थोड़ी देरी पर ही बहुत जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगते हैं जिससे कि वह वहां पर मौजूद लोगों का ही नहीं बल्कि लोगों की स्वास्थ्य का भी नुकसान कर रहे हैं और साथ-साथ पर्यावरण का भी

vehicle horn

हालांकि अब हर कोई बाइक या कार चलाता है पर उनमें से 90% लोगों को यह भी नहीं पता कहां पर हॉर्न बजाना चाहिए और कहां पर नहीं जो एरिया हॉर्न बजाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है वह वहां पर भी हॉर्न बजाते हैं अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े गए तो आप पर लग सकता है जुर्माना तो आइए बताते हैं क्या नुकसान है बेवजह हॉर्न बजाने का पर्यावरण पर स्वास्थ्य पर और कितने रुपए तक का आपका कट सकता है चालान

हॉर्न का स्वास्थ्य पर असर :

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ( who ) के मुताबिक अगर आप 85 डेसीबल से ज्यादा का साउंड सुनते हैं तो वह आपके लिए खतरनाक है जो कि आपकी सुनने की शक्ति को कर सकता है कमजोर लगातार तेज हॉर्न बजाने से आपके कानों पर दबाव पड़ता है जिससे आपकी सुनने की शक्ति कम होती है और ट्रैफिक जाम में फंसे होने पर हर किसी गाड़ी से हॉर्न के बजने पर प्रोड्यूस होता है 90 से लेकर 110 तक डेसिमल के बीच का साउंड जो की कानों के लिए है बहुत खतरनाक है

तेज हॉर्न से आपके दिमाग पर पड़ सकता है भारी प्रभाव जिससे कि आपको आने लगता है -जल्दी गुस्सा, तनाव और चिड़चिड़ापन जो लोग रोज ट्रैवल करते हैं वह रोज इस समस्या से जूझते हैं जिसकी वजह से उनकी नींद पर भी असर पड़ता है जिसमें वह पूरी तरह से आराम नहीं कर पाते है हॉर्न का बेवजह बजाने से आपके हार्ट और ब्लड प्रेशर पर भी बुरा असर पड़ता है ज्यादा देर तक हॉर्न सुनने से आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है जिससे कि आपको हर्ट अटैक आने की संभावना हो सकती है

नियम ओर चालान :

आपकी बेवजह हॉर्न बजाने से आपका कट सकता है Rs. 1000 से लेकर Rs.2000 तक का जुर्माना अगर आप नो हॉर्न जोन एरिया में हॉर्न बजाते हैं जैसे कि अस्पताल, स्कूल, रेजिडेंशियल एरिया। इस नियम को मोटर वाहन संशोधित अधिनियम 2019 के तहत लागू किया था और कुछ शहरों की ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल करते हुए कई क्षेत्रों को नो हॉर्न एरिया बनाया गया जिससे कि आपको जुर्माना अगर आप नहीं मानते हैं तो आपको जेल भी हो सकती है।

Leave a Comment