खुसखबरी TVS X electric Scooter होने जा रही है लॉन्च, चार और शहरों में भी जल्‍द मिलेगा स्‍कूटर, जानें Range, फीचर्स और Price….

भारत के लोगों की पसंदीदा टीवीएस की ओर से एक और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्‍कूटर पेश किए गए TVS X की डिलीवरी को शुरू कर दि गई है। किन शहरों में डेलीवेरी हुई शुरू और किन शहरों में हो सकती है शुरू, इसमें किस तरह के Feature, Range, Battery को दिया जाता है। क्या हो सकती है कीमत आइए सब जानते है….

tvs x electric

TVS X Electric Scooter: फीचर्स

TVS X Electric Scooter  में कई बेहतरीन फीचर्स आते हैं। कंपनी की ओर से इसमें 10.2 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मोबाइल कनेक्टिविटी, हिल होल्‍ड, स्‍मार्ट हिल होल्‍ड तकनीक, नेविगेशन सिस्‍टम, एलईडी लाइट्स, रियर मोनोशॉक सस्‍पेंशन जैसे फीचर्स को भी दिया जाता है।

TVS X Electric Scooter: रेंज और मोटर

TVS X Electric Scooter  फुल चार्ज करने के बाद 140 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसको PMM मोटर की वजह से 11 किलोवाट की पावर मिलती है। इसकी टॉप स्‍पीड 105Km/h  है और इसे सिर्फ 2.6 सेकेंड में 0-40Km/h तक की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इसमें रीजनरेशन मोड को भी दिया गया है जिससे आप इसकी रेंज को भी बड़ा सकते हैं। राइडिंग के लिए इसमें Xtealth, Xtride, Xonic जैसे मोड्स को दिया गया है। इसकी बैटरी को 0-80% चार्ज करने में 950 वाट चार्जर को 4.30 घंटे का समय लगता है।

TVS X Electric Scooter: क्या होगी कीमत

tvs x electric

TVS X Electric Scooter की स्‍कूटर की बेंगलुरू में एक्‍स शोरूम कीमत 2.47 लाख रुपये है। दिल्‍ली में इसे 2.50 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

TVS X की Delivery हुई शुरु

TVS X Electric Scooter प्रीमियम सेगमेंट के स्कूटर मे गिनती की जाती है। कंपनी की तरफ से इस स्‍कूटर की डिलीवरी को जनवरी 2025 से शुरू (TVS X Electric Scooter Delivery) कर दिया गया है। जल्द ही बंगलुरु ओर दिल्ली में इसकी डेलीवेरी शुरू हो जाएगी।

Leave a Comment