Triumph Speed T4 2025: स्पोर्ट्स बाइक की दुनिया का हर कोई दीवाना है और खास तौर से नौजवान वह हमेशा से ऐसी बाइक को चुनते हैं जो सीधे हवा से बातें करती हो उसी को देखकर Triumph Speed T4 का 2025 में अपडेटेड मॉडल आ चुका है बेहतरीन परफॉर्मेंस, तेज रफ्तार और आकर्षित लुक के साथ जिसमें आपको नई मॉडर्न टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिलने वाले हैं और कीमत भी बिल्कुल ना के बराबर तो आईए जानते हैं पूरी जानकारी।

Read Also: 20 लाख की SUV हुई 2.5 लाख सस्ती MG Motors की तरफ से भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है…
Triumph Speed T4 2025: डिजाइन
2025 में हर कोई आगे बढ़ चुका है और हर किसी को नए जमाने की डिजाइन ही पसंद आती है तो उसी को देखकर Triumph Speed T4 का डिजाइन रखा गया है जिसमें वह आता है डिजिटल स्क्रीन जो आपको देता है नोटिफिकेशन और नेविगेशन की पूरी जानकारी फोन कनेक्टिविटी के साथ एलइडी हैडलाइट्स और एलईडी टैल लाइट्स, लॉन्ग सीट जो आपको देता है आरामदायक यात्रा।
Triumph Speed T4 2025: नए रंग
जब नई डिजाइन निकाली है तो नए रंग भी निकले होंगे तो नए जमाने को लेकर Triumph Speed T4 आता है चार स्ट्राइकिंग कलर ऑप्शन के साथ जो है Lava Red Gloss, Caspian Blue, Storm grey और Phantom Black colours को ऐड करने का मकसद है और ज्यादा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना और जिससे वह ज्यादा खरीदारी कर पाए क्योंकि हर किसी की अपनी अपनी चॉइस होती है और वह खुद के कलर की ही गाड़ी लेता है।
Triumph Speed T4 2025: फीचर्स
Triumph Speed T4 आती है कई खास फीचर्स के साथ जिसमें शामिल है टॉर्क एसिस्ट क्लच,बॉश डुएल चैनल ABS, सारी एलईडी लाइटिंग्स, डिस्ट्रक्टिव एलईडी डीआरएलएस और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो कि आपको जानकारी देता है स्पीड, फ्यूल और सर्विस की ।
Triumph Speed T4 2025: इंजन
2025 में Triumph Speed की परफॉर्मेंस को बेहद ही बड़ा दिया गया है जिसमें आता है 398.15cc का सिंगल सिलेंडर इंजन जिसमें liquid cooled जैसी सुविधाएं भी दी गई है जो प्रोड्यूस करता है 31 ps और 36 Nm का torque जो की फ्यूल और एफिशिएंसी को बढ़ा देता है जिसकी रफ्तार 400 तक चली जाती है।
Triumph Speed T4 2025: प्राइस
Triumph Speed T4 का प्राइस शुरू होता है Rs 1.99 लाख एक्स शोरूम प्राइस पर जो कि चला जाता है इसके टॉप वैरियंट पर Rs 2.17 लाख तक के एक्स शोरूम प्राइस पर यह वेरिएंट तो वेरिएंट पर निर्भर करता है।