ऑफ-रोडिंग का अनुभव देने आ रही है नई Toyota Land Cruiser prado 250, दिखी लोगों के पास लॉन्च से पहेले

Toyota Land Cruiser Prado 250: टोयोटा अपनी महंगी और दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है जो की सिटी या ऑफ रोडिंग कहीं पर भी आप चला सकते हैं उसी को देख टोयोटा लेकर आया है अपनी नई जनरेशन की लैंड क्रूजर Prado जो की टोयोटा ने ग्लोबल लॉन्च कर दी है लैंड क्रूजर और Prado कोई भी पहचान के मोहताज नहीं है लोग पहले से ही इन मॉडलों के दीवाने हैं जो की ऑफ रोडिंग के लिए जाने जाते हैं अपने पिछले वीडियो में लैंड क्रूजर Prado का नया जेनरेशन मॉडल लांच कर दिया है आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Read Also: हवा से बाते करने आ रहा है! 2025 मे Triumph Speed T4 का updated model, नई खूबी और कम कीमत पर…

Toyota Land Cruiser Prado 250: डिजाइन

नई जनरेशन की टोयोटा लैंड क्रूजर Prado कहलाती है Prado 250 और JC 250 के नाम से जिसमें टोयोटा ने बाक्सी डिजाइन, रफ और टफ लुक दिया है इसके फ्रंट ग्रील को बढ़ाकर ब्रांडिंग कर दिया है और इसमें एलईडी हेडलैंप्स लाइट और एलईडी टैल लाइट्स के साथ फॉग लैंप बंपर पर दिए हैं जिसमें rugged लुकिंग स्किट प्लेट आगे लगाई गई है। \

Toyota Land Cruiser Prado 250: फीचर्स

टोयोटा की लैंड क्रूजर प्रदो आती है बेइज्जती कमल की पिक्चर्स के साथ जिसमें टोयोटा ने फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जो बताता है आपको स्पीड, फ्यूल और माइलेज के बारे में और इसमें चंकी लुकिंग स्टीयरिंग व्हील, मल्टी जॉन क्लाइमेट कंट्रोल बड़ा डिजिटल स्क्रीन फोन कनेक्टिविटी के साथ इसमें एंड्रॉयड और एप्पल कर प्ले कनेक्ट होते हैं।

Toyota Land Cruiser Prado 250: इंजन

टोयोटा ने अपनी नई जनरेशन की टोयोटा लैंड क्रूजर prado 250 में 2.8 लीटर माइल्ड हाइब्रिड टर्बो चार्ज डीजल इंजन दिया है और 2.4 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी दिया है जो प्रोड्यूस करते हैं 201 भाप और 500 नम का टॉर्क क्योंकि इसके फ्यूल और एफिशिएंसी को बढ़ा देते हैं।

Toyota Land Cruiser Prado 250: प्राइस

टोयोटा की नई जनरेशन लैंड क्रूजर प्रदो 250 का प्राइस शुरू होता है 1.5 करोड़ के एक्स शोरूम प्राइस पर और टोयोटा कि अभी पोजीशन LC300 है और यह गाड़ी इंडिया में अभी लॉन्च नहीं हुई है जल्दी ही भारत में लॉन्च हो जाएगी ।

Leave a Comment