Toyota Hilux Black Edition: जब भी हम Toyota की बात करते हैं तो यह गाड़ी की सबसे दो खास गाड़ियां दिमाग में आती है पहले है Fortuner और दूसरी है Innova हम ज्यादातर भूल जाते हैं कि टोयोटा की ओन्ली पिक-अप ट्रक इंडिया में लॉन्च किया गया था इसका नाम है Hilux. Toyota Hilux को फॉर्च्यूनर के base पे तैयार किया गया था पर यह उतनी पापुलैरिटी हासिल नहीं कर पाया जितनी इसके बारे में सोचा गया था. इसके low डिमांड के चलते टोयोटा ने 7 लाख तक का हेवी डिस्काउंट दिया पर कोई फायदा नहीं दिया उसी को देख Toyota ने Hilux का Black Edition तैयार किया है यही ब्लैक एडिशन पहले टाटा मोटर्स को काफी पॉपुलर कर चुका था उसी को देख टोयोटा ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपने Hilux Black Ediktion को पेश किया.
Toyota Hilux Black Edition Full Details:
Toyota ने अपनी इस Hilux Black Edition का नाम बहुत ही सोच समझ कर रखा है उसने इस नाम के चलते इसको पूरा ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर कर दिया है शुरुआती में Hilux Black Edition ब्लैक ट्रीटमेंट देता है इसके पूरे एक्सटीरियर लुक को जैसे इसकी Classic ब्लैक एक्सटीरियर पेंट और भी शानदार कर देता है इसकी सारी चीजों को जैसे फ्रंट ग्रील, Skid प्लेट, एलॉय व्हील्स और डोर हैंडल्स सब ही के सभी ब्लैक कर दिए गए हैं सिर्फ टोयोटा का लोगों और Hilux का badge same है बाकी सारी चीज ब्लैक है बाहर से. अगर अंदर की बात करें यह अपने रेगुलर मॉडल की तरह केबिन में ही आता है जबकि टाटा मोटर्स ने अपने इंटीरियर को भी पूरा ब्लैक कर दिया था पूरा डार्क एडिशन में तब्दील कर दिया था पर टोयोटा ने ऐसा नहीं किया

Toyota Hilux black edition अपने साथ लेकर आता है बहुत ही खास फीचर्स जो की है 8 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, JBL साउंड सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले पावर ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत ही सारी चीज है इसके चलते इसमें 2.8 लीटर का डीजल इंजन जो की 201bhp और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है उसी के साथ इसमें 6 MT और 6 गियर बॉक्स ऑप्शन भी आते हैं अगर हम इसके प्राइस की बात करें तो यह गाड़ी 37.07 लाख और 460.04 लाख के बीच में ऑन रोड प्राइस पर आती है.