आखिर क्यों Toyota Fortuner हैं भारतीय लोगों की पहेली पसंद इतनी महेंगी होने की बावजूद देखिए पूरी जानकारी…

Toyota Fortuner: टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक अलग ही पहचान है भारत में और कई भारतीयों की पसंदीदा Suv है और कई लोगों की ड्रीम कार भी है जापानी ब्रांड टोयोटा मोटर्स अपनी ऑफ रोड कैपेबिलिटी के लिए जानी जाती है जिसकी बेहतरीन एसयूवी में से एक फॉर्च्यूनर है और इसकी इंडिया में सेल अलग लेवल पर है पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा पसंद करने वाली गाड़ी है जो कि आपको रॉयल्टी और लग्जरी फीचर्स देती है आईए जानते हैं पूरी जानकारी की 50 लाख की फॉर्च्यूनर क्यों इतनी ज्यादा पॉपुलर है 15 लाख की होंडा गाड़ी से।

Toyota Fortuner: सेल्स ग्रोथ

टोयोटा की टोयोटा फॉर्च्यूनर बेस्ट सेलिंग Suv है अपने सेगमेंट में अगर हम पिछले 3 महीने की फॉर्च्यूनर सेल के बारे में बात करें तो इसकी ग्रोथ बहुत ही हाय है जनवरी 2025, दिसंबर 2024 और नवंबर 2024 में इसकी सबसे ज्यादा ग्रोथ हुई है। टोयोटा ने 2865 यूनिट सेल करी है नवंबर 24 को, 2206 यूनिट दिसंबर 24 और 3149 यूनिट जनवरी 25 को फॉर्च्यूनर की बिकने वाल वाला नंबर है

यह नंबर बेहद ही काफी ज्यादा है इसके कंपीटीटर्स एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडियक, और जीप मेरिडियन जैसी गाड़ियों का वहीं दूसरी ओर होंडा की एलीवेट सिर्फ 15 लाख की ही आती है वह भी गाड़ी इतनी सेल नहीं कर पाती जितना फॉर्च्यूनर करती है और कई कंपनियों को पीछे छोड़ चुकी है।

Toyota Fortuner: फॉर्च्यूनर क्यों है खास

फॉर्च्यूनर इंडिया की मोस्ट डिजायरेबल Suv है और कई भारतीय लोगों की ड्रीम कर भी है टोयोटा फॉर्च्यूनर Suv अपनी बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है जो की बेहद ही दमदार है और massive लुक देती है रोड पर

यह बेस्ट गाड़ी है अपने सेगमेंट में क्योंकि अपने परफॉर्मेंस और को रनिंग कॉस्ट के कारण जिनकी रेपुटेशन बेहद ही ज्यादा है बिकने वाली Suv है इस गाड़ी में कुछ फीचर्स काम है फिर भी यह अपने कंपीटीटर्स को अच्छा कंपटीशन देती है।

Leave a Comment