Toyota Corolla: टोयोटा ने कोरोला फैमिली मे एक और मेम्बर जोड़ दिया है , Toyota Corolla पहेले से ही बेहद फेमस है अरे लग्जरी फीचर्स और कमाल के लुक के लिए जानी जाती है , Toyota Corolla जो अपने नाम से ही जानी जाती है इसने पूरी दुनिया मे अपना नाम कमा रखा है, नई Toyota Corolla मैं कुछ खास फीचर ऐड कर गए हैं जो कि इसे और दमदार बनाते हैं आईए जानते हैं नई Toyota Corolla के बारे में पूरी जानकारी

Toyota Corolla: डिजाइन
नई Toyota Corolla में एक लग्जरी डिजाइन दिया गया है जो की इसकी रोड पर प्रसेंस दिखता है इसके पहली नजर में फ्रंट ग्रील और स्लीक एलईडी headlights लोगों का अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करती है और टैल headlamp से पूरी शानदार लुक देती है इस गाड़ी में बड़े एलॉय व्हील और अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया है जो की इसे heavy बनाता है
Toyota Corolla: इन्टीरीअर
टोयोटा ने इसमें अच्छा केबिन दिया है डिजिटल टच के साथ जिसमें 11.2 इंच की डिजिटल स्क्रीन एप्पल कार प्ले और एंड्राइड कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जो आपको पूरी जानकारी देता है और पीछे अच्छा खासा बूट स्पेस है जो की पीछे बैठे लोगों को आराम देता है और इसमें पीछे अच्छा स्टोरेज है सामान के लिए।
Toyota Corolla: इंजन
जब बात परफॉर्मेंस की आती है तो टोयोटा हमेशा से दमदार इंजन देता है उसी को देख टोयोटा ने अपनी नई Toyota Corolla में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर का इंजन दिया है जो की प्रोड्यूस करता है हो अच्छा हॉर्सपावर और टॉर्क जिससे कि इसकी परफॉर्मेंस ऑफ़ फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाता है और इसे दमदार बनाता है।
Toyota Corolla: फीचर्स
टोयोटा की खासियत रही है वह हमेशा से नई और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है उसी को देखा उसने अपनी नई टोयोटा कोरोला में खास फीचर्स दिए हैं जैसे pre कोलाइजन सिस्टम, लैंड डिपार्चर अलर्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, और बहुत कुछ जिससे कि इसके पूरे केबिन को एक लग्जरी बनता है और हर एक सीट के लिए कंफर्टेबल कर देता है।
Toyota Corolla: प्राइस
नई Toyota Corolla में कई वेरिएंट आते हैं जिसका प्राइज शुरू होता है Rs.9.01 लाख से Rs.20.20 लाख तक एक्स शोरूम प्राइस इसके मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करता है तो जल्दी लेकर आई नहीं दमदार लग्जरी टोयोटा कोरोला घर।