Top 5 SUV 7-Seaters: हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों का प्रदर्शन किया. काफी गाड़ियों बहुत चर्चित में रही और काफी गाड़ियों को लोगों ने पसंद भी किया यह ऑटो एक्सपो 2025 भारत के फ्यूचर विजन के लिए बहुत ही मददगार साबित हुआ और लोगों ने इसकी बहुत ही सहाराना करी एक एक से एक धांसू गाड़ियां इसमें पेश करी गई और लॉन्च करि जिससे कि आप दीवाने हो जाओगे उन्हीं को देखते हुए आईए हम देखते हैं टॉप 5 SUV 7-Seaters जो की बेहद ही एडवांस फीचर्स के साथ आती हैं जानते हैं उनके बारे में.
1. MG M9

MG M9 जो की री-ब्रांडेड Version है Maxus Mifa 9 का जो चीन में बेचा गया था यह एक इलेक्ट्रिक लग्जरी गाड़ी है जो बहुत ही एडवांस फीचर्स के साथ आती है इसका बूट स्पेस काफी ज्यादा है और इसमें केबिन स्पेस भी काफी दिया गया है इसका लेआउट 2+2+3 with सीटिंग कैप्टन बीच में दिया गया है इसके फीचर्स जैसे मैसेज, मेमोरी, वेंटीलेशन और हीटिंग फंक्शन पहले और दूसरे row में इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग रेयर doors, ड्यूल सनरूफ, रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम. इसकी बैट्री कैपेसिटी 90kWH के है जो कि 241hp जनरेट करता है और आपको फुल चार्ज पर 430 किलोमीटर तक की रेंज प्राप्त करता है JSW MG MOTOR मार्च तक लॉन्च हो जाएगी.
2. MG Majestor

JSW MG MOTORS मैं काफी धांसू गाड़ियां ऑटो एक्सपो 2025 में पेश करि उनमें से एक MG Majestor है यह गाड़ी एमजी ग्लोस्टर का facelifted वर्जन है इसके look को बहुत ही खतरनाक तरीके से तैयार किया गया है और इसके अब मार्केट इंटीरियर कि मैं भी नया लुक दिया गया है जैसे स्प्लिट हेडलैंप्स, स्क्वायर एंड लार्ज रेडिएटर ग्रिल और फुल विड्थ एलइडी तैल लैंप. गाड़ी के अंदर बहुत ही खूबसूरत डैशबोर्ड है जो की 12.3 इंच वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है यह नया मॉडल MG Majestor पुराने से ज्यादा कुछ खास नहीं परिवर्तन किया गया है जो आगे भी ऐसे ही बेचा जाएगा MG Majestor की लांच होने की संभावना 2025 के आखिरी तक है.
3. All-new Skoda Kodiaq

Skoda की सेकंड जेनरेशन Skoda Kodiaq एक इवोल्यूशनरी गाड़ी है जो की new Modern सॉलिड डिजाइन के तौर पर तैयार किया गया है इसमें आपको मैट्रिक्स एलइडी हैडलाइट्स, स्मार्ट टाइल्स, फीचर कस्टमाइजेबल फंक्शन जो की डिस्प्ले में built करी गई है. डीसीसी प्लस एडाप्टिव चेसिस और भी कई खासियत इसमें दी गई है अगर हम स्कोडा की खासियत के बारे में बात करें इसमें काफी ज्यादा बूट स्पेस है जो कि आपको बैठने में आरामदायक होगा स्कोडा का प्लान Kodiaq को लॉन्च करने का अप्रैल में है जो कि दो वेरिएंट में आएगी पहले 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ और बाद में 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ यह लॉन्च की जाएगी.
4.Hyundai Ioniq 9

Hyundai की Ioniq अपनी सभी गाड़ियों में से यह काफी बड़ी गाड़ी है जो की आरामदायक और लग्जरी फीचर्स से लैस है इसके डिजाइन दूसरों से बेहद ही अलग है और इसका लुक बहुत ही फ्यूचरिस्टिक है इसमें कई नए फीचर्स जैसे डिजिटल साइड मिरर, पैरामेट्रिक पिक्सल लाइट, ए डुएल मोशन एक्टिव air फ्लैप, 2.1 इंच व्हील्स, 12 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12 इंच टच स्क्रीन इनफारटमेंट सिस्टम, 7 इंच OLED DSM मॉनिटर और यूनिवर्सल आइलैंड 2.0 स्लाइडेबल सेंटर कंसोल के साथ यह आती है इसकी मोटर की कैपेसिटी 160kW जो की 241 हॉर्स पावर और 350 Nm का टॉर्क को जनरेट करता जो इसे 0-100 किलोमीटर 5.2 सेकंड में ले जाते हैं इसका बैटरी कैपेसिटी 110.3kWh के साथ आती है जो 24 मिनट में 10 से 80% चार्ज हो जाती है यह गाड़ी आपको सिंगल फुल चार्ज पर 620 किलोमीटर तक की रेंज देती है और इस गाड़ी को भारत में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है.
5. Toyota Land Cruiser GR Sport

Toyota Land Cruiser Gr Sport अपने ऑफ रोडिंग capable के लिए जानी जाती है इसका यह वेरिएंट फुल साइज SUV तैयार किया गया है डाकर रैली ड्राइवर से यह 3.5 लीटर ट्विन टर्बो v6 पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो कि इसे 409 हॉर्स पावर और 650Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है इसमें 3.3 लीटर ट्विन टर्बो v6 डीजल इंजन भी दिया गया है जो की डेवलप करता है 302 हॉर्स पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है टोयोटा अपने इस अलग लुक के साथ इस गाड़ी को पेश कर रहा है जो की इसका यूनिक रेडिएटर ग्रिल पंप, बंपर्स और WHEEL अर्क MOULDING, रोकर मोल्डिंग और 18 इंच व्हील जमीन से स्पेस दिया गया है टोयोटा ने अभी इस गाड़ी के लांच होने की डेट अभी नहीं सजा की है पर जल्द ही वह इसे भारत में लॉन्च करेगा.