अब मिडिल क्लास परिवार की भी आएगी 5 Star Car… अभी देखो Tata Tiago पर 5 साल का फाइनेंस प्लान; महीने की किस्त सिर्फ बन रही Rs.10,000

Tata Tiago Full Finance Plan Details: क्या आप भी टाटा कंपनी की सबसे लोकप्रिय फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली टाटा टियागो खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट नहीं है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको 5 साल के फाइनेंस प्लान की जानकारी बताएंगे अगर आप 5 साल के फाइनेंस पर टाटा टियागो खरीदना चाहते हैं तो कितनी मंथली किस्त बनेगी सब कुछ बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं.

Tata Tiago

Tata Tiago Full Finance Plan Details

इस फोर व्हीलर गाड़ी में 1.2 लीटर का रिवर्टरों पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 86PS की मैक्सिमम पावर और 113 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है इसमें फाइव स्पीड मैनुअल और पाइप स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं फीचर्स की बात की जाए तो 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और आर्ट स्पीकर साउंड सिस्टम मिल जाता है साथ ही साथ सुरक्षा के लिए इस फोर व्हीलर गाड़ी में ग्लोबलNCAP द्वारा फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है, जो कि इसे और भी ज्यादा सुरक्षित बनता है.

Read Also: होटल हो या PG… कहीं भी हो जाता चुटकियों में फिट; धुआंधार बिक रहा Blue Star Portable AC, 90 स्क्वायर फीट रूम को शिमला बना देगा

अगर आप इस फोर व्हीलर गाड़ी को 5 साल के फाइनेंस प्लान पर खरीदना चाहते हैं तो 9.8 परसेंट की ब्याज दर पर 6 लाख के लोन के लिए प्रति महीने 15154 की मंथली किस्त का भुगतान करना होगा डाउन पेमेंट और ब्याज दर के आधार पर मंथली किस तरह सी में बदलाव भी हो सकता है अगर आप 94 हजार का डाउन पेमेंट करते हैं 8% की ब्याज दर पर तो आपकी मंथली किस्त ₹10000 के आसपास बन जाती है.

आपकी जानकारी के लिए बता देता हूं टाटा कंपनी की यह टाटा टियागो कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमें हर एक वेरिएंट की अपनी एक खासियत है और अलग-अलग फीचर्स के साथ आती है टाटा टियागो XE वेरिएंट की कीमत 5.159 लख रुपए एक्स शोरूम है, स्ट वेरिएंट की कीमत 6.19 लाख एक्स शोरूम है XZ वेरिएंट की कीमत 6.79 लख रुपए है, XZ+ वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 7.39 लाख है वही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा भी चाहते हैं तो आप XZA वेरिएंट को खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 7.79 लख रुपए है.

Leave a Comment