TATA Nexon Ev Details: TATA Motors ने अपनी कई SUV को पेश किया है इंडियन मार्केट में इस साल हाल ही में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा ने अपनी Harrier Ev, Sierra और TATA Curvv जैसी गाड़ियों को पेश किया जो कि लोगों द्वारा बहुत ही पसंद करी गई और आने वाले कुछ महीनो में ही सेल कर दी जाएगी इसी को देख टाटा प्लान कर रहा है इस साल के अक्टूबर-नवंबर मैं अपनी TATA Nexon Ev को लॉन्च करने का जो की दिवाली से बेहतर दिन नहीं हो सकता.
TATA Nexon Ev Full Details:
TATA Nexon Ev को TATA Curvv Ev की तरह ही डेवलप किया गया है भारत की टाटा मोटर्स इसको दो बैटरी ऑप्शन में लॉन्च करेगी पहले 45kWh और 55 kWh में टाटा मोटर्स ने अपना Nexon Ev फेस लेफ्ट सितंबर 2023 में लॉन्च किया था अब वह प्लान कर रहा है अपनी सारी इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक बिगर बैटरी में तब्दील करने का. जो टाटा की गाड़ी है Punch और Curvv की रेंज सिंगल फुल चार्ज पर 489 किलोमीटर और 585 किलोमीटर देता है जो की 45 kWh और 55 kWh बैट्री पैक के साथ आती है
यह देखने में इंटरेस्टेड होगा कि टाटा मोटर्स अपनी 30 kWh बैट्री पैक के साथ Nexon Ev को लांच करेगा अगर कंपनी 30 kWh बैटरी शुरुआती लेवल वेरिएंट के साथ लॉन्च करती है यह बहुत ही डायवर्स चॉइस होगी बायर्स के लिए और मददगार होगी बहुत ही एडवांस और प्रीमियम फीचर्स के साथ इस गाड़ी में व्हिस्लस और वेल्स भी शामिल किए गए हैं हैंड्स फ्री boot लीड स्मार्ट डोर, हैंडल्स 12.3 इंच स्क्रीन का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इनफॉर्मेंट सिस्टम ADAS टेक और 6 एयर Beg के साथ यह गाड़ी को पेश किया जाएगा और इस गाड़ी को आप दिवाली पर घर ला सकते हैं.