TATA Punch पहले से ही अपने अलग-अलग ऑप्शंस में आती है, जैसे पेट्रोल, सीएनजी ,इलेक्ट्रिक और डीजल में पर टाटा मोटर्स ने इसको Develop करते हुए और फीचर्स ऐड कर दिए हैं और इस गाड़ी को और भी आकर्षित बना दिया है. टाटा मोटर्स ने यह गाड़ी Auto Expo 2025 में दोबारा से शोकैस कि है. एक नए फ्यूल ऑप्शन के साथ….

हाल ही में हुई बातचीत Mohan Savarkar Chief product officer and vice president of TATA Motors Passenger Vehicle ने बताया कि यह फ्लेक्स फ्यूल भारत सरकार पर निर्भर है जो की चाहते हैं 85% तक का मिलान है और उन्होंने ही यह निश्चय किया है कि अब TATA Punch उनका पहला प्रोडक्ट होगा इस फ्यूल ऑप्शन के साथ और यह अब बिल्कुल पूरी तरह से तैयार है.
TATA Punch का प्रदर्शन ऑटो एक्सपो 2025 में हो गया है जो की e85 कंपैटिबल के साथ आती है यह गाड़ी run करेगी फ्यूल 85% एथेनॉल पर यह पहले की तरह 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नेचुरल .पुरानी पांच की तरह आती है पर इसमें बहुत सी चीज मॉडिफाई करी गई है इसके सॉफ्टवेयर अपग्रेड के साथ फ्यूल इंजेक्टर, सिस्टम एग्जास्ट ,आफ्टर ट्रीटमेंट जो की यह निश्चित करेगी कि एथेनॉल कहां जा रहा है