TATA Harrier Ev: 2025 के आते ही हर कंपनियां अपनी गाड़ियों को बेहतरीन और मॉडिफाई करता जा रहा है उसी को देख TATA Motors ने भी अपनी गाड़ियों को भी अपडेट किया है. TATA Motors ने अपने 6 मॉडल Ev कर चुका है अब तक टाटा मोटर्स अब अपनी सातवां मॉडल टाटा हैरियर को इलेक्ट्रिक में बदलने जा रहा है जो कि उसने पेश किया था पिछले महीने ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा की नई हरियर EV बेहद ही शानदार और मजबूत है जो कि सीधे टक्कर देती है महिंद्रा की XEV 7e को आईए जानते हैं पूरी जानकारी
TATA Harrier EV: डिजाइन
टाटा ने अपनी नई Harrier Ev को पहला इलेक्ट्रिक मॉडल जो की d8 प्लेटफार्म पर तैयार हुआ है जो कि आज तक JLR नहीं कर पाया है. TATA Motors की नई गाड़ी में बेहतरीन पॉलिश और स्टाइलिश बनाई गई है, नई ग्रिल जो की सिल्वर कलर में आने वाली है ,19 इंच एलॉय व्हील के साथ टाटा ने नई Harrier Ev में नए कलर्स भी निकाले हैं

TATA Harrier EV: फीचर्स
TATA Motors ने अपनी नई हैरियर EV में बेहतरीन फीचर्स दिए हैं जो की आती है पैनोरमिक सनरूफ mood लाइटिंग के साथ, इसमें इल्यूमिनेटेड लोगों स्टीयरिंग व्हील पर दिया है, 10.25 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है, वायरलेस एप्पल car प्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो भी दिया है, इसमें आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटीलेटर फ्रंट सीट 6 वे पावर एडजस्टमेंट के साथ आता है मेमोरी फंक्शन ड्राइवर साइड और 4-वे पावर एडजस्टमेंट पैसेंजर साइड दिया है.
TATA Harrier EV: बैटरी ओर प्राइस
हालांकि टाटा मोटर्स ने इसकी अभी पूरी जानकारी नहीं दी है पर टाटा मोटर्स कंफर्म करता है नई टाटा हैरियर EV आती है इलेक्ट्रिक मोटर AWD कैपेबिलिटी के साथ इसे सेटअप किया है । नई टाटा हैरियर की स्पीड और लिमिट भी बढ़ा दी गई है जो की प्रोड्यूस करते हैं 5Nm का टॉर्क। टाटा मोटर्स ने इसमें 75 kWh बैट्री पैक इस्तेमाल किया है जो कि आपको फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देता है टाटा ने इसके दो चार्जिंग कैपबिलटी देगा पहला Vehicle-to-load (V2L) और दूसरा Vehicle-to-vehcile(V2V). टाटा की नई हैरियर EV का प्राइस शुरू होता है Rs. 23 लाख एक्स शोरूम के साथ