Tata Harrier EV: टाटा ने आज Bharat Mobility Global Expo 2025 में हैरियर EV से पर्दा उठा दिया है। दिखने में यह कमोबेश पेट्रोल मॉडल जैसी ही है लेकीन कार के पिछले और अगले बंपर्स में बदलाव देखने को मिले है। कार में ड्यूल मोटर सेटअप है और इसे ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन दी गई है। आइये जानते हैं टाटा हैरियर EV के धांसू फीचर्स के बारे में सबकुछ..
TATA Harrier EV: Launch time
Auto Expo 2025 में टाटा मोटर ने अपनी कई सारी गाड़ियां का शोकैस किया है जो की बहुत ही प्रशंसा हासिल कर रही हैऔर लोगों से अपना नाम कमा रही है अभी हाल ही में हुए टाटा मोटर्स के Chief Vivek Shrivastava के इंटरव्यू में उन्होंने बात निश्चित कर दी है कि TATA Harrier Ev का लॉन्च अप्रैल के आखिरी और मैं की शुरू में कर दिया जाएगा जो कि आपके नजदीकी शोरूम में अवेलेबल होगी यह पहले से ही लोगों की बहुत ही डिमांडिंग गाड़ी रही है जो अब और भी ज्यादा प्रसिद्ध हो रही है.
TATA HArrier EV: Features
TATA Motors ने इसमें बहुत सी खास फीचर्स रखे हैं इसका लुक थोड़ा-थोड़ा पहले टाटा हैरियर की तरह ही है पर इसके बाहर में भी बहुत सारी चीज चेंज करी गई है जैसे की फ्रंट ग्रील, बंपर्स एलॉय व्हील और बहुत ही इसके अगर हम हेडलाइट की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप्स आती है जो की एलईडी Tail के साथ जुड़ी रहती है.
हालांकि Tata Motors ने इसकी अभी कुछ ज्यादा खास जानकारी नहीं दी है पर हमें पता चला है कि इसके बैटरी दो ऑप्शन में आएंगे पहले 60kWh और 75 kWh में जो की आपको फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी अभी टाटा मोटर्स ने इसके प्राइस की भी जानकारी नहीं दी गई है पर आपको यह आपके अफॉर्डेबल प्राइस में मिल जाएगी..