Mahindra BE 6e vs Tata Curvv EV: आखिरकार महिंद्रा ने अपनी BE 6e कार को लाॅन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को अपने नए INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. भारत में Mahindra BE 6e का सीधा मुकाबला Tata Curvv EV से होगा, जो पहले से इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है. महिंद्रा बीई 6ई या टाटा कर्व में से कौनसी कार ज्यादा बेहतर है.
Mahindra BE 6e एक शानदार कार हैं. कार को बोल्ड लुक के साथ लाया गया है. कंपनी ने इसके बोनट पर बीई (BE) का लोगो दिया है. साथ ही सी-शेप डीआरएलएस और फ्रंट में शार्प एलईडी हेडलाइट दिए गए हैं

Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV: स्पेसिफिकेशन और कीमत
Mahindra BE 6e में डबल इंटीग्रेटिड स्क्रीन के साथ टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बीई लोगो मिलता है. इसकी केबिन थीम ब्लैक एंड व्हाइट है और इसकी टॉप रेंज 557 की है और शुरूआती कीमत 18.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
Tata Curvv EV में स्प्लिट हैडलैप, एलईडी लाइटिंग, एलईडी लाइबार और ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इस कार में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनॉरमिक सनरुफ, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर एसी विंट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है और इसकी शुरूआती 17.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है
Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV: बैटरी और रेंज
Tata Curvv EV की रेंज 502Km है. इसमें 45kwh और 55kwh के दो बैटरी पैक दिए गए हैं. इस कूपे एसयूवी में सेफ्टी के लिए एडीएएस भी मिलता है. साथ ही 6 एयरबैग्स, एबीएस, रियर कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Mahindra BE 6e ने इसमें 59kWh और 79kWh की दो बैटरी पैक दिया है. यह कार डीसी 175KW के फास्ट चार्जर से 20 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी. गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एडीएएस लेवल 2 प्लस और 360 डीग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीटर्स भी मिलते हैं