Tata Curvv EV vs Hyundai Creta :Hyundai Creta vs Tata Curvv EV: हुंडई मोटर्स ने अपनी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.49 लाख रुपये तक जाने वाली है क्या इस बजट की बजह से Tata Curvv EV आ सकती है खतरे में? आइए जानते हैं इन दोनों इलेक्ट्रिक कार के हर फीचर के बारे में…..
Hyundai Creta EV & Tata Curvv EV: वेरिएंट्स
Hyundai Creta EV अपने 6 वेरिएंट्स के साथ Atuo Expo 2025 में आई थी. जिसमें एक्सलेंस LR, स्मार्ट, स्मार्ट(O), स्मार्ट (O)LR, प्रीमियम और एग्जीक्यूटिव शामिल हैं. इसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.49 लाख रुपये तक जाती है.
Tata Curvv EV की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये से लेकर 21.99 लाख रुपये तक जाती है. मार्केट में इस कार के 7 वेरिएंट्स आते हैं जिसमें कर्व ईवी क्रिएटिव 45 इसका बेस मॉडल है. टाटा कर्व ईवी एम्पॉवर्ड प्लस A 55, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. इसमें 55 kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है.

Hyundai Creta EV & Tata Curvv EV: फीचर्स
Hyundai Creta EV में आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसके अलावा , ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार में 8-स्पीकर का बेस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग,पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलता है.
Tata Curvv EV में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडोज, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
Hyundai Creta EV & Tata Curvv EV: सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Creta EV में ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग्स, ऑटो हिल कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टैबलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ISOFIX सपोर्ट और लेवल 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Tata Curvv EV को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिलती है. इसमें 6 एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, हिल एसेंट, डिसेंट कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.