TATA Curvv Dark Edition: पिछले साल TATA ने अपना नया coup SUV car को लांच किया था भारत में गाड़ी के लॉन्च होते ही इसने मार्केट में अपनी फएचन बना लि थी उसी को देख अब नया साल में हर कंपनी अपनी बेहतरीन से बेहतरीन गाड़ियां को पेश कर रही है जो कि सीधे टक्कर Curvv को देते हैं इसी को देख TATA ने अपने Curvv का नया एडिशन लॉन्च तैयार किया है जिसका नाम TATA Curvv Dark Edition है.
TATA Curvv Dark Edition Full Details:
TATA Motors ने फाइनली Curvv SUV का पहला अपग्रेड मॉडल लॉन्च करने का सोच लिया है. यह मॉडल डार्क एडिशन में लॉन्च होगा 2025 में जिसका look बेहद ही अलग है इसका डिजाइन का आईडिया टाटा के सिमिलर मॉडल Nexon, Altroz, Harrier डार्क एडिशन मॉडल से ही लिया गया है जो कि अब वह Curvv Suv में अप्लाई करेंगे और इसको भी आगे बढ़ाएंगे.
TATA Curvv Dark Edition: फीचर्स
TATA Curvv बेहद ही खास और बिकने वाली SUV है. नए मॉडल में इसमें curvy डिजाइन स्पेशल और खास फीचर्स से लैस है अगर हम इसके अंदर की बात करें तो इसमें प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जो की 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 6-way पावर ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक tail गेट, हैंड्स फ्री फंक्शन, 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और लेवल टू ADAS की सेफ्टी ब्रिक्स दिए गए हैं.
TATA Curvv Dark Edition: इंजन
इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.2 hypersion TGDi और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है जो की 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड DCT गियर बॉक्स के साथ आता है
TATA Curvv Dark Edition: कीमत
हालांकि टाटा ने अभी ज्यादा जानकारी इसकी नहीं दी है और वह जल्द ही 2025 के आखिरी तक इस गाड़ी को लॉन्च करने की सोच रहा है और आपको तभी प्राइस भी बताएगा।