TATA AVINYA X DETAILS: टाटा ने SUV इलेक्ट्रिक में सबसे महंगी गाड़ी तैयार करी है ‘Avinya X’ जो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो(BMGE 2025) में प्रदर्शित की जाएगी. जिसमें जगुआर लैंडरोवर के EMA प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है देखें इसकी पूरी जानकारी कैसी दिखती है यह!

TATA MOTORS ने भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो में आज अपनी नई कॉन्सेप्ट CAR का एक को शोकेस किया है आपको याद होगा इसके पहले दूसरे में भी कंपनी ने अभिनय कॉन्सेप्ट शोकेस किया था लेकिन यह नई AVINYA X बिल्कुल प्रोडक्शन रेडी मॉडल में पेश किया जाएगा यह कंपनी की तरफ से एक प्रीमियम और फ्लैगशिप मॉडल होगा यानी यह सबसे महंगी ELECTRIC CAR होगी जो कि टाटा मोटर्स की तरफ से पेश करी जाएगी
कंपनी ने जिसके तहत कई अलग-अलग मॉडल आएंगे उसमें एक AVINYA X भी एक मॉडल होगा स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी अभी नहीं दी गई है अगर इसकी लंबाई कम से कम 5 मीटर होगी इसमें तकरीबन 3000 मिलीमीटर का WHEEL BASE मिल सकता है इसके अलावा AVINYA को लेकर के एक CAR खास बात यह है कि यह जो है जगुआर लैंडरोवर EMA प्लेटफार्म पर डेवलप की गई है तो आने वाले समय में इस CAR में बहुत सारे एडवांस फीचर्स भी देखे जा सकते हैं 360′ कैमरा पैनोरमिक सनरूफ एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट लेवल 2 सिस्टम और अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं