Suzuki Access Electric: ऑटो एक्सपो 2025 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपना Access Electric स्कूटर को पेश कर दिया है इसका डिजाइन एकदम स्टाइलिश और स्मार्ट हैI सुजुकी ने इसे पेट्रोल-पावर्ड एक्सेस 125 से थोड़ा अलग रखा है और आप जानकार हो जाएंगे हैरान यह सीधे-सीधे टक्कर देने आ रही है TVS iQube, Ather, Bajaj Chetak और Ola जैसे दमदार electric टू व्हीलर को और साथ ही इसमें है दमदार फीचर्स इसी के साथ कंपनी ने सुजुकी एक्सेस का फेसलिफ्ट मॉडल भी बाजार में उतर रहा है आईए जानते हैं क्या कुछ नया है और क्या कुछ देखने को मिलेगा इसमें best offer के साथ I

Suzuki Access Electric का बेहतरीन इंजन और एकदम दमदार परफॉर्मेंस
Suzuki Access Electric मैं आपको मिलती है 3.07kW की लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर आपको 95 किलोमीटर तक की रेंज देती है इस स्कूटर में मिलता है आपको 4.1 kW (5.4bhp) का इलेक्ट्रिक मोटर इंजन जो आपको 15nm तक का टॉर्क जनरेट करता है इस स्कूटर की टॉप स्पीड 71 km प्रतिघण्टा है I
चार्जिंग और बैटरी
Suzuki Access Electric मैं आपको मिलते हैं दो तरह के चार्जिंग ऑप्शन 240 वाट के पोर्टेबल चार्जर के साथ इसकी बैटरी को 0 से 80 % चार्ज होने में मात्र 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है जबकि फुल चार्ज होने में इस स्कूटर को मात्र 6 घंटे 42 मिनट लगते हैं और साथ ही आप जानकार हो जाएंगे हैरान यह फास्ट चार्जर के साथ 0 से 80 % चार्ज होने में सिर्फ 1 घंटे 12 मिनट का समय लेती है और फुल चार्ज होने में 2 घंटे 12 मिनट लगती हैI
डिजाइन और फीचर्स
सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक के डिजाइन कितने आकर्षक हैं जिसको आप पहले भी सुजुकी एक्सेस में देख चुके हैंI इसमें अल-एलइडी लाइटिंग सेटअप भी दिया गया है इस स्कूटर में टीएफटी डिस्पले दिया गया है जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा इससे आप नेविगेशन और ट्रैफिक अलर्ट्स देख सकते हैं इस स्कूटर में तीन रीडिंग मोड है- ईको, राइड ए और राइड बी दिए गए हैं इसके अलावा इसमें रिवर्स मोड भी दिया गया हैI
कलर ऑप्शंस
सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक आकर्षक तीन डुएल-टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है – मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2/मैटेलिक मैट बोर्डों रेड, पर्ल ग्रेस व्हाइट/मैटेलिक मैट फाब्रोईन ग्रे और पर्ल जेड ग्रीन/मैटेलिक मैट फाब्रोईन ग्रे I
कीमत और लॉन्च
हालांकि सुजुकी ने अभी तक एक्सेस इलेक्ट्रिक की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान के अनुसार इसकी कीमत 1.20 लाख से 1.40 लख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच हो सकती हैI कंपनी ने यह भी कहा है कि यह स्कूटर 2025 के अंत तक बाजार में उतर जाएगा I