नई SUV Mahindra ScorpioN Pickup आई नजर भारत में नए लुक के साथ और दमदार फीचर्स देखिए क्या है खास…

Mahindra ScorpioN Pickup: महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-N को 2023 में दुनिया के सामने पेश किया था जो की पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हुई और खूब बिकी उसी को देख महिंद्रा अपना स्कॉर्पियो-N का पिकअप ट्रक लॉन्च करने जा रहा है जिसकी टेस्टिंग मनाली, हिमाचल प्रदेश में हुई सिंगल cab और डबल cab के रूप में । नए पिकअप ट्रक का सामने से वह बिल्कुल स्कॉर्पियो-N की तरह ही दिखती है. भारत में पिकअप ट्रक की इतनी डिमांड नहीं है तो महिंद्रा प्लान कर रहा है इन पिकअप ट्रक को साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड जैसे देशों में भेजने का.

Mahindra ScorpioN Pickup: डिजाइन

महिंद्रा ने अपने नए पिकअप ट्रक का डिजाइन बिल्कुल स्कॉर्पियो-N की तरह ही रखा गया है जो की 2023 में लांच हुई थी जिसमें कमाल की डिजाइन दी थी जैसे एलईडी हेडलैंप्स और गजब के एलॉय व्हील्स महिंद्रा शायद एलईडी टेल लैंप को हटाकर हैलोजन लगा दे जिसकी वजह से थोड़ा सा प्राइस कम हो जाए नया स्कॉर्पियो-N पिकअप ट्रक बेहद ही दमदार है जो कि ज्यादा से ज्यादा लोड ले सकता है और दिखने में भी स्टाइलिश है.

Mahindra ScorpioN  Pickup

Mahindra ScorpioN Pickup: इंजन

महिंद्रा ने इसमें लगभग 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया है जो की बिल्कुल स्कॉर्पियो एंड की तरह ही है यह नया इंजन प्रोड्यूस करता है 175 bhp और 400 Nm का टॉर्क जो की आता है सिक्स स्पीड Mt और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर At गियर बॉक्स के साथ। महिंद्रा ने इसमें ड्राइविंग मोड्स भी दिए हैं जैसे Normal, Grass gravel snow, Mud Ruts और sand.

Mahindra ScorpioN Pickup: लॉन्च डिटेल्स

महिंद्रा का Mahindra ScorpioN Pickup ट्रक जल्दी ही पूरी दुनिया के सामने पेश होगा यह सबसे पहले साउथ अफ्रीका में अपनी झलक दिखाएगा और वहां पर अपना जादू दिखाएगा भारत में इस नए पिकअप ट्रक को 2025 के आखिरी या 2026 तक लांच कर दिया जाएगा इससे महिंद्रा को मदद मिलेगी अपना मार्केट बढ़ाने में ना ही भारत में बल्कि और देश में भी जिससे उसका नाम बड़ेगा ।

Leave a Comment