आ गई मार्केट में! Skoda Slavia 2025 अपने बेहतरीन फीचर और रेंज के साथ जानिए पूरी जानकारी…

Skoda Slavia 2025 details: 2025 के चलते ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक अलग सा ही बदल देखा गया है हर कोई अपनी नई और बेहतरीन टेक्नोलॉजी को पेश कर रहा है उसी को देख Skoda भी लेकर लिए अपनी नई Skoda Slavia 2025 जो की बेहद ही खास फीचर के साथ आती है अभी हाल ही में इसका यह मॉडल इंडिया मार्केट में नहीं स्वीकार किया गया है पर इंडियन कंजूमर इसको अलग पहचान दे रहे हैं इसकी बेहतरीन परफॉर्मेंस और रेंज के साथ यह आने वाले समय में काफी कंपनियों को टक्कर देगी.

Skoda Slavia 2025 Full Details:

नई 2025 Skoda Slavia एक अलग ही अपना कमिटमेंट लेकर आई है अपने बेहतरीन और मॉडर्न डिजाइन के साथ इसका फ्रंट फेस की बात करें तो इसमें बहुत वाइडर look के साथ यह आती है इसमें आपको बटरफ्लाई grill, इल्यूमिनेट वर्टिकल स्लेट्स के साथ यह आपको दिखती है अपने पहले सेगमेंट में इसकी एलईडी हेडलाइट को बदलकर नई C-shaped DRL सिग्नेचर के साथ लाया गया है जो कि इसको प्रीमियम लुक देता है

Skoda Slavia: इन्टीरीअर

अब इसके अंदर की बात करें तो इसमें एक अच्छा केबिन दिया है जो की पूरा बदल दिया है प्रीमियम फीचर्स के साथ जो की आता है 12 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम इसमें बहुत ही अच्छा बूट स्पेस भी दिया गया है जो कि लोगों को बेहद ही आराम दायक होगा

Skoda Slavia

Skoda Slavia: फीचर्स

नई 2025 Skoda Slavia बेहद ही नई टेक्नोलॉजी के साथ आती है लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का इसमें बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया गया है स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग और अपडेट के साथ यह आती है इस गाड़ी में आपको पहले से ही एक e-Sim प्रोवाइड करी गई है जो कि आपको रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट देगा, रिमोट व्हीकल मॉनिटरिंग और इमरजेंसी असिस्टेंट के साथ यह 360 डिग्री कैमरा भी इसमें लगाया गया है यह गाड़ी का इंजन 1.0 लीटर TSI जो की प्रोड्यूस करता है 120 PS और 175 नैनोमीटर का Torque जिसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स और 7 स्पीड DSG ऑटोमेटिक दिया गया है इसके दूसरे इंजन 1.5 लीटर TSI EVOa जो की प्रोड्यूस करता है 160 ps और 250 नैनोमीटर का टॉर्क अपने 6 स्पीड मैनुअल और साथ स्पीड डीआईजी ऑटोमेटिक के साथ.

Skoda Slavia: कितनी होगी कीमत !

इसमें बेहद ही सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है जो कि यह गाड़ी आती है 6 एयरबैग के साथ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ, मल्टी कंसलटिंग ब्रेक सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आइसोपिक चाइल्ड सेट एंकर और एडवांस्ड ADAS फीचर्स के साथ आपको सुरक्षित रखेगी इस गाड़ी का प्राइस शुरू होता है Rs.10,69,000 एक्स शोरूम price पर जो की जाता है Rs.18,69,000 तक एक्स शोरूम प्राइस पर.

Leave a Comment