कम कीमत और 320km की रेंज के साथ लॉन्च हुआ Ola Gen 3 Electric Scooter, जानें फीचर्स और क्या है नया!

Ola Electric ने अपने नए S1 जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज लॉन्च की है। जिसमे आठ स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिसमें S1 Pro , S1 Pro+,  S1 X और S1 X+ शामिल हैं। इन स्कूटरों को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ बेचा जाएगा। नई ola ‘मूवओएस 5’ के साथ आती है। जो ola का नया ईवी ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसकी शुरुआती कीमत करीब पौने एक लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और टॉप वैरिएंट की कीमत करीबन पौने दो लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।

नई ola ‘मूवओएस 5’ के साथ आती है। जो ola का नया ईवी ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसकी शुरुआती कीमत करीब पौने एक लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और टॉप वैरिएंट की कीमत करीबन पौने दो लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।320km की रेंज और 141km/h की रफ्तार के साथ दोड़ सकता है इसका टॉप वेरिएंट। इसमें आठ स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिसमें S1 Pro , S1 Pro+,  S1 X और S1 X+ शामिल हैं। इन स्कूटरों को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ भरतीय बाजार में बेचा जाएगा।

Ola Gen 3

Ola Gen 3: मोटर, बैटरी और स्पीड

एस1 प्रो दो वैरिएंट में आता है 3kwh बैटरी के साथ और 4kwh बैटरी के साथ। एस1  प्रो+ 4 या 5.3 kwh बैटरी पैक के साथ आता है एस1 एक्स वैरिएंट 2, 3 और 4 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। और एस1 एक्स+ सिर्फ 4 kWh बैटरी पैक के साथ आता है।
एस1 प्रो+ 320km की रेंज के साथ 141km/h की रफ्तार के साथ दोड़ सकती है।

Ola Gen 3: पावरट्रेन

इसमें नया पावरट्रेन है। अब, सभी स्कूटर में मिड-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। हब मोटर की तुलना में, यह चार गुना ज़्यदा पावर जेनरैट करेगा। नई मोटर अब MCU को इंटीग्रेट करती है। 

कितनी है कीमत

Ola जेनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत करीब पौने एक लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। और टॉप वैरिएंट करीब पौने दो लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Leave a Comment