जिसका आप सभी को था इंतजार नई डिजाइन ओर बेहतर इंजन के साथ आ रही है! New Yamaha R3, 2025 के अंत तक हो सकती है लॉन्च….

आप सभी की पसंदीदा Yamaha R3  को मिलने जा रहा है नया डिजाइन और बेहतर इंजन। कंपनी ने भारत में Yamaha R3 के नए डिजाइन का पेटेंट करवालिया है। इसका ये डिजाइन USA में लॉन्च हुई YZR-M1 रेसिंग बाइक की R-सीरीज जैसा होने वाला है। काफी लोगों को इस बाइक का इंतजार होगा आइए जानते है कब तक हो सकती है लॉन्च….

कैसा होगा डिजाइन!

Yamaha ने अपनी नई R3 के डिजाइन का पेटेंट आखिरकार भारत के लिए करवा लिया है। इसका नया डिजाइन फ्लैगशिप YZR-M1 रेसिंग बाइक की R-सीरीज जैसा रहने वाला है। इसके बीच में एक सिंगल प्रोजेक्टर हेडलाइट भी देखने के लिए मिल सकती है, जिसके दोनों तरफ DRLs लगे हुए रह सकते हैं। इसके टेल सेक्शन को शार्प डिजाइन देने के साथ ही नई LED टेल लाइट्स भी देखने को मिल सकती है।

Yamaha R3

New Yamaha R3 में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पूरी तरह से डिजिटल रखा जा सकता है। इसमें वाई-कनेक्ट ऐप सपोर्ट के साथ एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। स्पोर्टी क्लिप-ऑन हैंडलबार, कमिटेड रिगिंग पोजीशन, 50:50 वेट डिस्ट्रीब्यूशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, 140 सेक्शन वाला रियर टायर, और हाई-रेविंग पैरेलल-ट्विन इंजन भी दिया जा सकता है।

कैसा होगा इंजन!

New Yamaha R3 में 321 सीसी डीओएचसी 4वी/सिलेंडर पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 41 bhp की पावर के साथ 30 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट क्लच के साथ अटैच किया जा सकता है। कंपनी नई Yamaha R3 को भारत में साल 2025 के अंत तक लॉन्च कर सकती है।

कब तक होगी लॉन्च!

कंपनी Yamaha R3 को जल्द ही लॉन्च कर सकती है और ये पुराने मॉडल की जगह ले सकता है। इसका नया डिजाइन फ्लैगशिप YZR-M1 रेसिंग बाइक की R-सीरीज स्टाइलिंग पर बेस्ड है। जिसे हाल ही में यूएस में लॉन्च किया गया है।

Leave a Comment