Renault Duster details: अब New Renault Duster भारत में आने के लिए तैयार है दुनिया भर में नाम कमाने के बाद यह रेनॉल्ट डस्टर आई है. अपने 4×4 यूनिक मिड हाइब्रिड पावर-ट्रेन के साथ अभी तक रेनॉल्ट ने अपनी कोई भी गाड़ी 4×4 में नहीं निकली थी पर अब वह इस पर काम कर रहा है और अगले साल तक यह भारत में लॉन्च हो जाएगी आप इससे ऑफ रोडिंग भी कर सकते हैं. जिसमें आपको पेट्रोल, एलपीजी पावर ट्रेन ऑप्शन मिलेंगे.
Renault Duster Full Details:
रेनॉल्ट ने अपनी यह गाड़ी स्पेन के शहरों में लॉन्च करी थी जिससे कि उसे बहुत ही प्रशंसा मिली यह गाड़ी बहुत ही आकर्षित है. और लोगों ने इसकी बहुत ही तारीफ करी रेनॉल्ट डस्टर 1.2 लीटर mild-hybrid engine के साथ 4×4 गियर में आती है इसका इंजन दो-दो पेट्रोल और एलपीजी है जो कि इसकी खासियत है और इसे बेहतरीन माइलेज और सुविधा प्राप्त कराती है.

रेनॉल्ट डस्टर का पेट्रोल वेरिएंट MHEV LPG powertrain टेस्टेड है और इसको बहुत ही उन्दा तरीके से बनाया गया है जो कि इसे आप माउंटेन पर भी ले जा सकते हैं इसमें एग्जास्ट दिया गया है जो की left rear wheel में है जो आपको प्रोडक्शन वर्जन में नहीं दिखेगा.
यह इंजन रन करता है पेट्रोल और एलपीजी में जो कि आपको मिलकर देता है 150 हॉर्स पावर की ताकत इसके डुएल क्लच ऑटोमेटिक गियर बॉक्स इसे खास बनाते हैं इसमें 48v इलेक्ट्रिक मोटर जो की ट्रेक्शन को लेस करते हैं यह सारी चीज रेनॉल्ट के Renault Bigster SUV में भी दी गई है.

अभी हाल ही में नई डस्टर तीन पावरट्रेन ऑप्शन ग्लोबल में आती है, जो इसकी मार्केट पर निर्भर करता है. पहला 100hp 1.0 लीटर 3 सिलेंडर इंजन और दूसरा 130 hp 1.2 लीटर मिड माइल्ड हाइब्रिड एंड टॉप वैरियंट 140 हॉर्स पावर 1.6 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड के साथ आता है
Renault इंडिया में 2026 तक अपनी गाड़ी लांच कर देगा और इस साल अपनी kiger और triber जैसी गाड़ियां में बहुत ही ज्यादा बहुत बदलाव किए गए हैं.