Maruti suzuki e-Vitara india: Maruti suzuki india ने खुलासा किया है e Vitara जो की इलेक्ट्रिक से चलने वाली maiden electric vehicle(BEV) है यह सुजुकी मोटर कार्पोरेशन के एक ही ग्लोबल मॉडल है जो कि पूरे दुनिया भर में इसकी डिलीवरी दी जाएगी…

Maruti Suzuki e Vitara Full details:
e-Vitara को तैयार किया जा रहा है मारुति गुजरात प्लांट में एक बहुत ही उम्दा तरीके से जो की 100 से ज्यादा देशों में यह भेजी जाएगी जापान को मिलाकर और यह बहुत से ही यूरोपीय देशों में भी भेजी जाएगी भारत की तरफ से यह भारत के लिए एक ही बहुत ही बड़ी हासिल है ग्लोबल मार्केट में
इसकी एक और खासियत यह है e-Vitara की यह दूसरी गाड़ी होगी Maruti suzuki की जो जापान में भेजी जाएगी Fronx के बाद अगर हम पूरी तरीके से बात करें Baleno और Fronx के बाद यह तीसरी गाड़ी होगी जो कि भारत अपनी जापान में भेजेगा मारुति ने e-Vitara का काम गुजरात प्लांट में शुरू किया गया है और इसका काम बहुत ही जोरों शोरों से चालू है और इसकी अगर हम बात करें गुजरात प्लांट साल में 7 लाख 50 हजार यूनिट तक तैयार करेगा अभी तक मारुति की तरफ से कोई ठोस जानकारी नहीं आई है पर इस कंपनी का दावा है नंबर वन EV प्रोड्यूसर 1 साल में बनने का.
अब हम e-Vitara के खासियत के बारे में जानते हैं यह Heartect-e, नया प्लेटफार्म पर BEVs में आती है जिसके दो बैटरी बैक ऑप्शन है 49kWH और 61kWh यह कंपनी क्लेम करती है इसकी 500km रेंज सिंगल फूल चार्ज पर यह नहीं इलेक्ट्रिक सुव LED हेडलैंप्स, LED taillamps और 18 इंच एयरोडायनेमिक्स एलॉय व्हील और साथ ही साथ इसकी Driving seat 10 वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट स्लाइडिंग और रीक्लिनिंग रियर सीट के साथ यह आती है.
मारुति सुजुकी e-Vitara का एक्स शोरूम प्राइस 18 लाख है और यह हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, महिंद्रा BE6, टाटा कर्व एंड को टक्कर देगी.