Tata company को टक्कर! देने आ रही Powerful! मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ‘ Maruti Suzuki E Vitara’…..

देश की प्रमुख कर निर्माता कंपनी मारुति Maruti Suzuki की पैरंट कंपनी Suzuki ने अपनी इलेक्ट्रिक कर Suzuki E Vitara को आधिकारिक तौर पर पेश किया है. यह वही इलेक्ट्रिक सुव है जिसे कंपनी ने बीते साल ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में कंपनी ने बतौर कान्सेप्ट Maruti eVX के नाम से पेश किया था.

maruti suzuki e vitara
https://www.nexaexperience.com/ maruti suzuki e-vitara

Launch Details

मार्च 2025 में भारत बाजार में बिक्री के लिए लांच किया जाएगा. इससे पहले इसे जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा (Maruti Suzuki e vitara).

New Suzuki e-vitara की काफी हद तक पुराने कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता जुलता है. Suzuki e VItara को कंपनी ने दो अलग-अलग बैट्री पैक (49kWh और 61kWh) के साथ पेश किया है। इसमें बड़ी बैट्री पैक को ड्यूल-मोटर ऑइल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप दिया गया है जिससे कंपनी ऑल ग्रिप-ई नाम देती है। इसमें चीनी कर कंपनी बोल्ड योर ड्रीम (BYD) से सोर्स किया गया ब्लेड सेल लिथियम आईरन-फास्फेट (LFP) बैट्री पैक दिया गया है। जहां दूसरे कर निर्माता केवल बैट्री सेल्स को निर्यात कर स्थानीय स्तर पर असेम्ब्लिंगकर उसका इस्तेमाल अपने वाहनों में करते हैं वहीं सुजुकी पूरी बैटरी-पैक BYD से इंपोर्ट कर रहा है

maruti suzuki e vitara
https://www.nexaexperience.com/

Leave a Comment