Renault kwid पड़ गई फीकी! Maruti suzuki Celerio का Updated मॉडेल के सामने, कीमत सिर्फ Rs 5.64 लाख से शुरू

Maruti Suzuki Celerio 2025: मारुति सुजुकी कम दाम से लेकर ज्यादा दाम की गाड़ियों बनाने में बेहद ही सक्षम है और वह हर किसी प्रकार की गाड़ी को देखकर लोगों को खुश कर देता है इस दौरान मारुति सुजुकी लेकर आया है अपना सिलेरियो का अपडेट मॉडल 2025 में जिसकी कीमत बेहद ही कम है और वह आती है फाइव स्टार ग्लोबल रेटिंग के साथ जिसमें आपको पूरी सेफ्टी की गारंटी दी जाती है।

मारुति सुजुकी की पहले वाली सिलेरियो आई थी ड्यूल फ्रंट और बाग के साथ जिसमें अब चार और एयर बैग जोड़े गए हैं योगी इसकी सेफ्टी को बढ़ाता है और आपका पूरा ध्यान रखना है और वह लेकर आया है इसमें नए जमाने के नए टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स

Read Also: खूबसूरती के साथ लांच होने जा रही है Vespa Lineup 2025, मात्र Rs1.32 Lakh मैं…

Maruti Suzuki Celerio 2025: इंजन

आप इसकी कीमत पर न जाए मारुति सुजुकी कभी भी अपने इंजन से कंप्रोमाइज नहीं करती है तो उसी को देखते हुए मारुति सुजुकी ने अपने अपडेटेड सिलेरियो के वर्ज़न में दिया है 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन जिसमें आपको तीन सिलेंडर मिलते हैं जो प्रोड्यूस करता है 66 ps और 89 Nm का टॉर्क जो इसकी फ्यूल एफिशिएंसी का परफॉर्मेंस को बढ़ा देता है जिसके साथ आते हैं फाइव स्पीड Mt और AMt गियरबॉक्स।

Maruti Suzuki Celerio 2025: प्राइस

मारुति सुजुकी ने इतने सारे कमल के फीचर्स बेहद ही कम दाम पर निकले हैं तो सिलेरियो का प्रिंस शुरू होता है बेस मॉडल Rs 6.49 लाख के एक्स शोरूम प्राइस पर जो कि इसके टॉप वैरियंट Rs 7.37 लाख के एक्स शोरूम प्राइस पर चला जाता है और इसका प्राइस हर एक वेरिएंट पर अलग है तो जल्दी अपने नजदीकी शोरूम पर जाए और जानकारी ले।

Leave a Comment