Mahindra Marazzo: महिंद्रा जो कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है हर बार एक बड़ा सरप्राइज लेकर आती है और लोगों के दिल पर छा जाती है उसी को देख इस बार महिंद्रा ने लेकर आई है नया लुक Mahindra Marazzo का जो की एक सेवन सीटर फैमिली गाड़ी है. महिंद्रा ने यह गाड़ी फैमिली पर्पस के लिए तैयार करी है जो की इस गाड़ी में हर एक वह चीज है जो की एक पूरी फैमिली की जरूरत के लिए है।
Mahindra Marazzo: डिजाइन
महिंद्रा ने अपनी नई महिंद्रा मराजो को एक मॉडर्न नया लुक दिया है जो की नई टेक्नोलॉजी और नई फीचर के साथ आता है इसका डिजाइन बहुत ही यूनिक रखा गया है जो आता है एलईडी हेडलैंप्स, बेहतरीन एलॉय व्हील, एलईडी टेल लैंप और पैनोरमिक्स सनरूफ के साथ जो कि इसकी लुक को बहुत ही खूबसूरत बना देता है।
Mahindra Marazzo: इंजन
महिंद्रा मराजो आती है 1.5 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन के साथ जो कि इसकी परफॉर्मेंस और फूल एफिशिएंसी को बढ़ा देता है चाहे वह सिटी हो चाहे वह हाईवे और इसके साथ आता है 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आप दोनों में से कोई भी chhose कर सकते हैं इसके परफॉर्मेंस में नॉइस, वाइब्रेशन एंड हार्नेस (NVH) कंट्रोलर भी दिया है जिससे आप इसे शांतिपूर्वक कहीं भी और वातावरण को बिना नुकसान पहुचे चला सकते हैं।
Mahindra Marazzo: टेक्नॉलजी
नई जनरेशन की महिंद्रा मराजो आती है बेहद ही एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ जिसमें आपको मिलता है इनफॉर्मेंट एक्सीलेंस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन और कनेक्ट फीचर्स जो कि आपको एडवांस कर देता है इसमें आपको एक बड़ी टच स्क्रीन इनफॉरमेशन सिस्टम दिया गया है स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ जिससे आप अपना वॉइस कमांड भी कर सकते हैं ड्राइवर की डिस्प्ले आपको वह सारी इनफार्मेशन प्रोवाइड करेगी जैसे स्पीड, फ्यूल एफिशिएंसी और मेंटेनेंस अलर्ट।
Mahindra Marazzo: प्राइस
महिंद्रा ने अपनी नई 7-सीटर महिंद्र मराजो बेहद ही अफॉर्डेबल प्राइस पर रखी है जिसका प्राइज शुरू होता है Rs.14.59 लाख से Rs.16.92 लाख एक्स शोरूम के साथ इसके कई सारे वेरिएंट महिंद्रा ने लॉन्च करे है आपके मुताबिक आप अपने मनपसंद वेरिएंट को घर लेकर आए जल्द ही नजदीकी महिंद्रा शोरूम से।