क्या आप भी हो गए Toll दे देकर परेशान तो सरकार ला रही है नई स्कीम  3000 रुपए में सालाना तो 30,000 रुपए में मिलेगा लाइफटाइम पास, कब होगा लागू?

सरकार आप लोगों को जल्द राहत दे सकती है अगर नेशनल हाईवे पर आप भी ट्रेवल करते हैं तो मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालकों के लिए Annual Toll Pass और Lifetime Toll Pass की सुविधा शुरू की जा सकती है, आइए जानते हैं कि आखिर इस सुविधा को कब शुरू किया जाएगा?

जल्द Annual Toll Pass और Lifetime Toll Pass की सुविधा को शुरू किया जा सकता है. क्यूंकी मिडल क्लास परिवार के लिए पहले ही भूत खर्चे होते हैं ऊपर से उन्हे नेशनल हाईवे पर toll देना पड़ता है। इसलिए सरकार राहत देने के लिए ये सेवा लाई है ये दोनों ही टोल पास उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे जो अक्सर नेशनल हाईवे से ट्रैवल करते हैं. एनुअल टोल पास और लाइफटाइम टोल पास की कीमत कितनी होगी? आइए आपको बताते हैं.

toll plaza india

कितनी होगी टोल पास की कीमत?

अभी की मिली जानकारी के अनुसार एनुअल टोल पास के लिए आपको 3 हजार रुपए खर्च करने होंगे. 3 हजार रुपए खर्च करने के बाद आप इस पास का अनलिमिटेड यूज कर पाएंगे. और लाइफटाइम पास के लिए आपको 30 हजार रुपए खर्च करने होंगे जो आपको 15 सालों के लिए मिल जाएगा।

कब तक होगा लागू?

अभी की मिली जानकारी के अनुसार सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के पास यह प्रस्ताव अभी अग्रिम चरण में है.TOI के मुताबिक मंत्रालय निजी गाड़ियों के लिए भी कम से कम टोल पर विचार कर रहे हैं, पास खरीदने के लिए अलग से कोई कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि पास को FASTag में ऐम्बेड किया जाएगा.

सरकार की ओर से अभी इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि एनुअल टोल पास और लाइफटाइम टोल पास की सुविधा को कब तक शुरू किया जाएगा, लेकिन उम्मीद है कि ये सुविधा जल्द लोगों के लिए शुरू हो सकती है.

Leave a Comment