Kawasaki Z500 Details: 2025 की आते ही मोटरसाइकिल की दुनिया में एक अलग ही बदलाव देखा गया हर एक कंपनी अपनी बेहतरीन से बेहतरीन मॉडल को लांच कर रही है उसी को देखकर Kawasaki ने एक बार फिर अपने आप को प्रूफ किया अपनी नई Kawasaki Z500 को लाकर जो की भारत की गलियों में अलग ही पहचान देगी आपको इसमें बहुत से नए फीचर्स और ट्रांसपोर्टेशन किए गए हैं जो कि लोगों का दिल जीत लेगी.
Kawasaki Z500 Full Details:
Kawasaki Z500 एक नई धांसू look के साथ आती है 2025 में जो की ‘sugomi’ डिजाइन फिलासफी पर तैयार करी गई है Kawasaki कि Z सीरीज एक अलग ही पहचान बना चुकी है मार्केट में उसी को देख यह मोटरसाइकिल भी अलग दिखती है अब इसकी कुछ खासियत की बात करते हैं

Kawasaki Z500: फीचर्स
इसमें एलईडी हेडलाइट क्लस्टर फीचर्स दिए गए हैं जो की Z500 को और ही एग्रेसिव दिखता है, इसके टैंक को बदलकर एक स्क्रिप्ट फ्यूल टैंक दिया है जो कि आपको ऑफर करता है बैटर इकोनामिक और मस्कुलर अपीरियंस, इसका tail Section एलइडी tail लाइट के साथ दिया गया है और kawasaki अपने तीन कलर के साथ यह गाड़ी लांच कर रही है कावासाकी क्लासिक ग्रीन, मेटलिक्स spark black और न्यू कैंडी प्लाज्मा ब्लू और हर एक कलर में यह गाड़ी धांसू दिखती है.
Kawasaki Z500: इंजन
kawasaki ने Z500 में 499 सी-सी का इंजन दिया है जो की प्रोड्यूस करता है 70 हॉर्स पावर एट 8500 आरपीएम के साथ इसके साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स क्विक शिफ्ट के साथ आता है इसमें आपको तीन रीडिंग मोड मिलते हैं स्पॉट, रोड और रेल जो की बाइक की परफॉर्मेंस को और दुगना बढ़ा देती हैं इसमें आगे आपको ड्यूल 300mm डिस्क ब्रेक मिलती है और पीछे सिंगल 220 mm डिस्क ब्रेक आती है
Kawasaki Z500: क्या होगी कीमत!
Kawasaki Z500 ABS Standard के साथ अपने दो वेरिएंट को लांच कर रहा है पहले वेरिएंट standard का प्राइस शुरू होता है Rs.6,06,358 और दूसरे वेरिएंट SE ( Speacial Edition) का प्राइस शुरू होता है Rs.6,49,696 एक्स शोरूम के साथ.