Hyundai ने भी अपनी Creta लॉन्च करी है फ्लेक्स फ्यूल के साथ Bharat Mobility Global Expo 2025 में इस इवेंट के चलते ही यह गाड़ी जल्द ही लांच होगी…
Hyundai Creta Flex Fuel:
Mr. Unsoon Kim Managing Director, Hyundai Motor और Me. Tarun Garg मैं Hyundai Creta Flex Fuel के बारे में बात साझा करी है Bharat Mobility Global Expo 2025 में Creta फ्लेक्स फ्यूल का फंक्शन बहुत ही शानदार होगा और आपको E0 से E100 फुल तक की गारंटी देता है. यह कार 100% पेट्रोल और 100% एथेनॉल पर चलेगी जो कि आपको बहुत ही आराम यात्रा देगी.

Hyundai Creta फ्लेक्स फ्यूल लाती भारत सरकार का विश्वास और यही बात सोचते हुए non-renewable सोर्सेस पर न जाए और ज्यादा से ज्यादा renewable सोर्सेस पर जाए जो कि हमारे वातावरण को भी प्रभाव न पड़े यह हुंडई की भारत सरकार के लिए बहुत ही कारगर कार होगी और इससे भारत की दूसरे देशों पर तेल के लिए निर्भरता काम हो जाएगी।
Hyundai Creta फ्लेक्स फ्यूल का लुक ज्यादा चेंज नहीं किया गया है पर इसके अंदर का इंजन में बहुत ही बदलाव किए गए है जो की नई तकनीकी के साथ आता है जो आपको पावर दी गई 172Nm की इंजन सिर्फ एथेनॉल फ्यूल पर ही काम करेगा आप इसमें पेट्रोल मिक्स नहीं कर सकते.