Hero Pleasure Plus 2025: हीरो की प्लेजर बड़े लंबे दशक से चलती हुई आ रही है और लड़कियों की पहली पसंद मानी जाती है स्कूटी में आज भी इस स्कूटी ने हर किसी पर दबाव बना रखा है। बदलते समय के साथ-साथ हीरो ने प्लेजर को भी मॉडर्न करता रहा है और नए फीचर्स नई जरूरत के साथ जुड़ता हुआ आया है उसी को देख कर 2025 में हीरो लेकर आ रहा है प्लेजर प्लस का नया मॉडल एकदम बेहतरीन फीचर्स के साथ और कमाल की टेक्नोलॉजी के लिए आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Read Also: नितिन गडकरी ने करी मदद! टोयोटा, मारुति और होंडा जैसी कंपनियों को उनकी सेल बढ़ाने में, जानिए कैसे…
Hero Pleasure Plus 2025: बदलाव
बदलते समय के साथ हीरो ने भी प्लेजर प्लस को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है और इसमें बेहतरीन टेक्नोलॉजी और माइलेज के साथ पेश करता आया है ठीक उसी तरह 2025 में भी हीरो ने करे हैं काफी बदलाव।
- हीरो ने प्लेजर प्लस में कंबशन टेक्नोलॉजी को बढ़ा दिया है।
- नई हीरो प्लेजर प्लस में फ्रिक्शन को काम करके इसमें स्मूथ राइड दी है।
- बेहतरीन और नया एडवांस फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम।
- CVT एफिशिएंसी को ऑप्टिमाइज कर दिया है।
- एयरोडायनेमिक्स को पूरी तरह से बढ़ाकर बेहतरीन कर दिया है।
Hero Pleasure Plus 2025: इंजन
जब इतने बदलाव किए हैं तो इसके इंजन में भी कमाल का बदलाव करके इसमें हीरो ने दिया है 110.9cc का इंजन जो की प्रोड्यूस करता है 8.1 Psऔर 8.7 Nm का टॉर्क इसके इंजन में हीरो ने रिफाइंड पावर डिलीवरी की सुविधा भी दी है जो कि इसे स्मूथ एक्सीलरेशन बिल्कुल शांति के साथ देती है इसके साथ-साथ फ्यूल और एफिशिएंसी को भी बड़ा देती है जिसकी वजह से इसको मिलता है 65-70 km/pl का माइलेज।
Hero Pleasure Plus 2025: फीचर्स
नई हीरो प्लेजर प्लस आती है बेहद ही कमाल की फीचर्स के साथ जिसमें आपको मिलती है एक लंबी कंफर्टेबल सीट जो की आपको यात्रा में आराम देगी इसके फ्लोर स्पेस में भी काफी स्पेस बढ़ा दिया है एलइडी लाइटिंग सिस्टम के साथ इसमें आगे पीछे दोनों में दी है, डिजिटल स्क्रीन जो की पूरी जानकारी देता है मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ जो की नोटफकैशन और नेवीगेशन मे मदद करता है।
Hero Pleasure Plus 2025: प्राइस
हीरो अपनी हर किसी सेगमेंट में एक अच्छा प्रिंस लेकर आता है जिससे कि लोग उसे आसानी से खरीद पाए उसी को देखकर हीरो ने अपने प्लेजर प्लस का प्राइस रखा है Rs.79,834 एक्स शोरूम प्राइस पर तो जल्दी जाइए लेकर लिए अपनी पसंदीदा हीरो प्लेजर प्लस का नया मॉडल