Ford की तरफ से तहोफ़ा ! 2025 मे आने जा रही Ford Endeavour नए अंदाज और नए फीचर्स में…

Ford Endeavour: फोर्ड एक दमदार गाड़ियों बनाने वालों में से कंपनी है जो कि हमेशा से अपनी बेहतरीन गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च करके कई लोगों को दीवाना कर चुका है उन्हें में से Ford Endeavour भी है जिसने आते ही कई लोगों के दिलों पर राज किया और कई बड़ी कंपनियों को सीधे तक कर दी यह गाड़ी 2021 में लांच हुई थी और अभी तक अपनी जगह बनाई हुई है कई लोगों के दिलों में उसी को देख फोर्ड 2025 में इसका नया मॉडल लेकर आ रहा है जो की सीधी टक्कर देने वाली है बड़ी से बड़ी कंपनियों को अपने दमदार परफॉर्मेंस और लुक से।

Ford Endeavour: इंजन

फोर्ड का वादा है 2025 में नई Ford Endeavour में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी जा रही है और इसके इंजन एकदम हैवी है फोर्ड ने इसमें 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया है जो की इसकी परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ा देता है काम यूनिट पर भी इसका दूसरा इंजन 3.0 लीटर v6 टर्बो डीजल इंजन है जो की एक v6 इंजन है जिसकी मदद से इंजन बेहद ही दमदार हो जाता है और प्रोड्यूस करता है 250 bhp और 600 Nm का क टॉक इसे बेहद ही अच्छी परफॉर्मेंस देता है।

Ford Endeavour: फीचर्स

2025 की नई Ford Endeavour बेहद ही नेता टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली है जिसमें कमाल की फीचर्स दिए गए हैं जैसे ADAS, 12 इंच इनफॉर्मेंट टच स्क्रीन, सीमलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, हैंड्स फ्री पार्किंग असिस्टेंट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल लैन कीपिंग असिस्टेंट के साथ और फोर्ड फ्री कोलाइजन एसिस्ट असिस्टेंट के साथ जिससे कि इसे मॉडर्न बनता है।

Ford Endeavour: डिजाइन

बेहद ही कमाल की डिजाइन के साथ आने वाली है 2025 में नई Ford Endeavour जो की एकदम क्लासिक लुक देती है इसमें फोर्ड ने एक दमदार बॉक्सी फ्रंट पीछे की तरफ बड़ी ग्रिल दी है, मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट सी शेप्ड में, अपराइट स्क्वायड ओवरऑल डिजाइन दी है , और ल शेप्ड एलइडी टैल हेडलाइट दी है जो कि इस बेहतरीन लुक देता है।

Ford Endeavour: प्राइस

पर हमेशा से अपनी गाड़ियों को प्रीमियम रखता है और जिसका प्राइज हमेशा से ज्यादा ही रहता है पर फिर भी इसकी सेल हमेशा से टॉप रहती है उसी को देख नई Ford Endeavour का प्राइस शुरू होता है Rs.50 लाख एक्स शोरूम प्राइस पर जो कि आपको जल्दी ही मिल जाएगी आपके नजदीकी शोरूम पर

Leave a Comment