Ford Ecosport: Ford ने इंडियन मार्केट में हमेशा से अपनी बेहतरीन से बेहतरीन गाड़ियों को पेश किया है जिससे वह लोगों द्वारा पसंद आई है उन्हें में से एक फोर्ड की बेहतरीन SUV Ford Ecosport ने कई लोगों को अपना दीवाना बना रखा था और हर किसी पर अपना दबदबा कर रखा था उसी को देखकर Ford 2025 में एक बार फिर री-लॉन्च करने जा रहा है नए look और Features के साथ Ford Ecosport 2025 आईए जानते हैं क्या है खास.
Ford Ecosport: डिजाइन
Ford ने अपने नई Ecosport मे कमाल की डिजाइन दी है और इसे पूरी तरीके से बदल दिया है जैसे री-डिजाइन फ्रंट ग्रील बोल्डर लुक के साथ, स्लीक LED हेडलैंप्स day टाइम रनिंग लाइट्स के साथ, फ्रंट और रियर बंपर को और पावरफुल बना दिया है, एक फ्लोटिंग रूफ डिजाइन दी है मॉडर्न टच के साथ, नए एलॉय व्हील डिजाइन दिए है जिनका साइज 17 इंच है और LED टेल लाइट दी है रेयर में.
Ford Ecosport: फीचर्स
Ford ने अपनी नई Ecosport में बेहद ही कमाल के फीचर्स दिए हैं नई टेक्नोलॉजी के साथ जैसे एक बड़ी टचस्क्रीन इनफॉरमेशन सिस्टम, वायरलेस एप्पल car प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रीमियम सॉफ्ट टच मटेरियल पूरे केबिन में, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC, वायरलेस फोन चार्जिंग, एंबिएंट लाइट की मल्टीपल कलर ऑप्शन, और एक Panoramic सनरूफ.
Ford Ecosport: इंजन
नई अवतार की फोर्ड इकोस्पोर्ट में इंजन बेहद ही पावरफुल है इसमें फोर्ड ने 1.0 लीटर एक बूस्ट टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया है जो कि इसकी परफॉर्मेंस और फूल एफिशिएंसी को बढ़ा देगा, फोर्ड ने इसमे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया है और मिड हाइब्रिड सिस्टम दिया है पेट्रोल के साथ जो कि इसकी फ्यूल की परफॉर्मेंस को बढ़ा देगा जिसके साथ 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक के साथ 7 स्पीड डुएल क्लच भी दिए हैं.
Ford Ecosport: सैफ्टी
फोर्ड हमेशा से अपनी गाड़ियों में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखना है उसी को देखते हुए अपनी नई इकोस्पोर्ट में फोर्ड ने ADAS, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट और हल डीसेंट कंट्रोल और चाइल्ड सैफ्टी का भी पूरा ध्यान दिया है ।
Ford Ecosport: प्राइस
फोर्ड की हर गाड़ी बेस्ट प्राइस पर लॉन्च होती है इंडियन मार्केट में उसी को देख फोर्ड इकोस्पोर्ट का बेस वेरिएंट का प्राइस शुरू होता है Rs.10 लख से और इसका टॉप वैरियंट Rs.18 लख तक चला जाता है एक्स शोरूम प्राइस पर जल्द ही आपको आपकी नजदीकी शोरूम में आपकी मनपसंद फोर्ड इकोस्पोर्ट दिखाई देगी.