हाल ही में लांच हुई इस कार ने हिंदुस्तान की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में कोहराम मचा दिया है। पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेब मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने आज देश की पहली सोलर पावर कर ‘Vayve Eva’ को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच कर दिया है कंपनी का दावा यह है कि कर सिंगल चार्ज पर 250Km तक की ड्राइविंग रंगे देती है.

Vayve Eva Solar Electric Car Launched: देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) का दूसरा दिन भी बेहद कमल का रहा पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी वेब मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने आज देश की पहली सोलर पवार्ड कर ‘Vayve Eva’ को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच कर दिया है 3 मीटर से भी छोटी इस इलेक्ट्रिक कर की शुरुआती कीमत 3.25 लाख ( एक्स शोरूम) ते की गई है। आइए देखते है इस कर में क्या खास है ।

इस कर के प्रोटोटाइप मॉडल को पिछले ऑटो एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया गया था हालांकि कंपनी ने पिछले मॉडल की तुलना में इस कर में कई बदलाव किए हैं इसकी चौड़ाई को बढ़ाया गया है साथ ही पीछे के टायर को भी रिपोजिशन किया गया है जो केविन स्पेस बढ़ाने में मदद करता है। स्टार्टअप का दावा यह है कि यह देश की पहली सोलर पावर इलेक्ट्रिक कर है इस कर को शहरी क्षेत्र में डेली क्मूट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जो कि आपका रोजगार की छोटी यात्राओं में परफेक्ट विकल्प साबित हो सकती है।