इलेक्ट्रिक कार के रूप में Fiat Punto ने करी वापसी! धासू रेंज ओर नए फीचर्स के साथ, जानिए कीमत क्या होगी?

Fiat Punto: Fiat Punto भारत में 2009 मैं लॉन्च हुई और आते ही इसने कई लोगों के दिलों पर राज किया पर बड़ते तकनीकी और फीचर्स के कारण यह गाड़ी धीरे-धीरे फीकी पड़ने लग गई और पूरी तरह से 2018 में लुप्त हो गई बिना कोई आगे मॉडल बने बिना। पर धीरे-धीरे अब हम सब इलेक्ट्रिक की दुनिया की तरफ बढ़ रहे हैं उसी को देखकर Fiat Punto ने वापसी करने का सोचा है जिसमें वह लेकर आ रहा है अपनी नई Fiat Punto इलेक्ट्रिक कार पर कोई अभी ज्यादा खास बदलाव नहीं किया है पर भविष्य में यह गाड़ी बेहतरीन रूप और नई तकनीक के साथ पेश होने वाली है आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Read Also: MG Cyberster बनी सबसे तेज 0-100 Km/h रिकार्ड बनाने वाली गाड़ी ! बनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों का नया चेहरा…

क्या Fiat Punto इलेक्ट्रिक कार बनाने मे काबिल है?

हाल ही में हुए Fiat Punto के सीईओ Olivier Francois ने कहा कहा है Fiat Punto का इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाला है स्लीक और स्पोर्टी अवतार में पर इसका लॉन्च तभी पॉसिबल हो सकता है जब इसको सही मार्केट मे वैल्यू मिले । नई Punto इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट तभी ही ज्यादा मात्रा में सफल हो सकती है जब इसको इलेक्ट्रिक मार्केट में अपनी जगह मिले और कई लोग इसकी तरफ ध्यान दें सीईओ ने कहा है कि वह नई इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए तैयार है बस उन्हें सही दिशा की जरूरत है।

अभी तक इलेक्ट्रिक सेगमेंट की गाड़ी सिर्फ सेडान और एसयूवी में आती थी जो की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां थी 2024 में और इनमें से एक भी हैचबैक गाड़ी नहीं रही है टेस्ला के मॉडल और BYT को मिलाकर तो Olivier Francois ने कहा है वह बस लोगों को ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं और उनका ध्यान सेडान और एसयूवी से हटाकर अपनी नई प्लेटफार्म हैचबैक पर खींचना चाहते हैं।

Fiat Punto: पूरी जानकारी

Fiat Punto ने अपना बेहद ही नाम कमाया था पर इस गाड़ी का कोई दूसरा मॉडल या कोई अपडेट नहीं आया कभी भी और कंपनी ने इसका दूसरा मॉडल बनाने का सोचा था पर वह प्रोजेक्ट कैंसिल हो गया यह प्लान कंपनी के सीईओ का था 2011 में जब वह नए आए थे उन्होंने इस गाड़ी का प्लेन इसलिए कैंसिल कर दिया था क्योंकि वह जैसा चाह रहे थे वह नहीं हो पा रहा था।

पर अब कंपनी के सीईओ ने बेहतरीन दिमाग लगाकर गाड़ी का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करना का सोचा है और मार्केटिंग स्ट्रेटजी से वह जल्द ही Fiat Punto की वापस कर लेंगे और फिर से यह एक बार सड़कों पर दुबारा दिखने लगेगी।

Leave a Comment