8 लाख की मारुति ब्रेजा में 12 लाख वाली होंडा एलिवेट जैसे फीचर. दोनों में कौन सी कार आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स, इंजन, माइलेज की पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें. इसके बाद आप खुद सही फैसला ले सकेंगे कि कौन सी कार है आपके लिए बेहतर.
Maruti Brezza vs Honda Elevate
सबसे पहले पहले इन दोनों कार की लंबाई- चौड़ाई पर नजर डालते हैं. मारुति सुज़ुकी ब्रेजी की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,790mm, और ऊंचाई 1,685mm है. वहीं अगर होंडा एलिवेट पर जाएं तो इसकी लंबाई 4,312mm, चौड़ाई 1,790mm, और ऊंचाई 1,650mm है.

इंजन और माइलेज
ब्रेजा में आपको 1,462cc का इंजन है मिलता है. इसका माइलेज 17.38 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं होंडा एलिवेट में 1,498cc का इंजन दिया गया है. ये कार 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
ब्रेजा और एलिवेट में कलर ऑप्शन
मारुति की इस दमदार कार में आपको 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं. जिसमें सिजलिंग रेड, ब्रेव ब्राउन, इग्ज़ूबरेंट ब्लू और पर्ल मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर शामिल हैं. होंडा एलिवेट में आपको 11 कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसमें तीन ड्यूल टोन और सात मोनोटोन कलर शामिल हैं.
कीमत में है बड़ा अंतर
मारुति सुज़ुकी ब्रेजा की कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत 8.34 लाख रुपये है. वहीं होंडा एलिवेट की कीमत देखें तो इस कार की कीमत 11.73 लाख रुपये है.
Brezza vs Elevate: NCAP रेटिंग
मारुति सुजुकी ब्रेजा को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली हुई है. वहीं होंडा एलिवेट का फिलहाल ग्लोबल NCAP ने टेस्टिंग नहीं की है. लेकिन ASEAN NCAP टेस्ट में इसे 5 स्टार स्कोर हासिल हैं.
ऊपर बताई गई डिटेल्स के मुताबिक आप खुद तय कर सकते हैं कि आपको कौन सी कार खरीदनी चाहिए. किस कार को खरीदने में आपको फायदा होगा.