हम सब की खुआइश होती है की ह्मरे पास भी एक नई गाड़ी हो, लेकिन अपने कम बजट के कारण नई गाड़ी नहीं ले पते हैं, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्यूंकी आप भी कम बजट में Maruti Suzuki Dzire खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे ये गाड़ी आपको 3 लाख रुपए से कम कीमत में मिल जाएगी?
अब आप भी अपने परिवार की खुआइश को पूरा कर पाएंगे केवल 3 लाख रुपए तक के बजट में, तो आपको बिल्कुल भी निराश होने की जरूरत नहीं, हम आपको बताएंगे कि आप कम कीमत में कैसे Maruti Suzuki Dzire को खरीद सकते हैं. क्यूंकी आपका बजट नहीं हैं नई गाड़ी खरीदने का इसलिए, कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हैं जहां से आप इस कार को कम कीमत में खरीदकर घर ला सकते हैं.
Maruti Suzuki Dzire VXI Price
98000 किलोमीटर चली हुई Maruti Dzire का 2012 मॉडल मात्र 2 लाख 47 हजार रुपए में मिल रहा है सपिन्नी पर. ये कार आपको पेट्रोल फ्यूल ऑप्शन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिल जाएगी और बाकी की जानकारी के लिए आप सपिन्नी के अनलाइन पोर्टल पर विज़िट कर सकते हैं।
70000 किलोमीटर चली हुई Maruti Dzire 2013 का VXI मॉडल Olx पर 2 लाख 75 हजार रुपए में बेची जा रहा है, और ये आपको पेट्रोल फ्यूल ऑप्शन में मिल रही है। ये गाड़ी दिल्ली के निर्माण विहार एरिया में उपलब्ध है बाकी की जानकारी के लिए आप Olx के अनलाइन पोर्टल पर विज़िट कर सकते हैं.

Maruti Suzuki Dzire Mileage
डिजायर का ये वेरिएंट एक लीटर तेल में 24.79 किलोमीटर तक, पेट्रोल (AGS) का ऑटोमैटिक वेरिएंट 25.71 किलोमीटर तक और CNG (मैनुअल) वेरिएंट 33.73 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.
ध्यान दें
एक बात हमेशा ध्यान रखें कि सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदते वक्त कार की कंडीशन की अच्छे से जांच करें, कोई चालान तो पेंडिंग नहीं है इस बात की भी पुष्टि करें. कोई भी डाक्यमेन्ट वेरिफाई किए बिना गाड़ी नहीं खरीदे क्यूंकी बद में चल कर आपको ही परेशानी होगी इसलिए पहले से पूरी तरह संतुष्ट होकर ही नई गाड़ी खरीदे।