हवा से बाते करने आ रही है! 2025 मे CFMoto की एडवेंचर 450MT, TFT डिस्प्ले और Large फ्यूल tank…

CFMoto 450MT: आजकल कई लोग माउंटेन बाइक के दीवाने हैं जिसमें वह अपने शौक के लिए महंगी गाड़ियां खरीदते हैं और घूमने के लिए पहाड़ों पर निकल जाते हैं उसी को देख चीनी कंपनी CF Moto एक एडवेंचर बाइक लेकर आई है 450MT जिसमें वह बेहतरीन फीचर्स और कमाल की परफॉर्मेंस के साथ आपको थ्रिल फ़ील करवाएगी ।

CF Motor ने अपने आने वाली 450MT में 675 सी-सी का इंजन दिया है जिससे वह सपोर्ट करता है माउंटेन पर जल्द ही यह गाड़ी भारत में लांच होने वाली है 2025 के जून के बाद यह गाड़ी लॉन्च हो जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे CF Moto 450MT के बारे में आप पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल के पढ़कर जानकारी ले सकते हैं.

CF Moto लॉन्च डिटेल्स:

सीएफ मोटो मोटरसाइकिल पहली बार भारत में लांच होने नहीं वाली इस कंपनी ने 2019 में भी अपना मॉडल लॉन्च किए थे पर bs6 के लांच होने के बाद से उसने कोई भी गाड़ी को भारत में लॉन्च नहीं किया पहले के समय में सीएफ मोटो हैदराबाद की एक कंपनी AMW मोटरसाइकिल के जरिए आई थी, अब कंपनी ने अपने पार्टनर के लिए भारत से नए पार्टनर को select किया है जो अभी तक सीएफ मोटो ने नहीं बताया है।

Read Also: SUV के दीवानों के लिए आई खुशखबरी! होने वाला है Renault Duster का नया अवतार लॉन्च… जून से शुरू हो होगी बुकिंग

सीएफ मोटो एक बेहद ही अलग कंपनी है जो भारत में आने से पहले से ही प्रसिद्ध है इसके कई प्रीमियम प्रोडक्ट्स पहले से ही यूरोप में प्रसिद्ध है जिसमे सबसे ज्यादा 450MT बाइक है जो की पैरेलल ट्विन इंजन के साथ आती है जिसकी खासियत ऑफ रोडिंग है सीएफ मोटो ने 450MT में 21 इंच/18 इंच के एलॉय व्हील दिए हैं जिसमें 200 mm का सस्पेंशन और 800 mm की सीट हाइट दी है, 450MT बेहद अच्छे दाम पर आती है जो के रॉयल एनफील्ड और केटीएम जैसी कई गाड़ियों से बेहतर है.

सीएफ मोटो अपनी 450MT गाड़ी को 2025 के जून के बाद लांच कर देगा जिसमें वह अपनी कई मॉडलों को लांच करेगा जो आने वाली है 675 सी-सी के इंजन 3 सिलेंडर के साथ और 700MT जो कंपनी ने हाल ही में पूरी दुनिया में लॉन्च करी है पुर्तगाल के लॉन्च इवेंट में।

Source: CFMoto 450MT India

Leave a Comment