2025 मे हुई गाड़ी की बौछार! नए साल में लोगों ने खरीदी खूब गाड़ियां जानिए कौन सी गाड़ी सबसे ज्यादा बिकी…

2025 के आते ही लोगों ने खूब जोर-जोर से गाड़ियां खरीदी और वह नए साल का बेहद ही अच्छे से इस्तेमाल किया फेडरेशन आफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (FADA) ने अभी हाल ही में 2025 जनवरी की कार सेल की डिटेल शेयर करी हमारे साथ जिसमें कि अब तक पिछले साल से ज्यादा रिकॉर्ड आए हैं गाडियां बिकने के जिसकी ग्रोथ 6.6 % है। हर साल मैं जनवरी एक ऐसा महीना होता है जिसमें की सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री होती है क्योंकि इसमें नए मॉडल लॉचेस होते हैं भारी भरकम डिस्काउंट देती है कंपनियां जिससे कि लोग आकर्षित होते हैं और ज्यादा से ज्यादा गाड़ियों को खरीदते हैं तो आइए जानते है पूरी जानकारी कौन सी कंपनी की गाड़ी कितनी बिकी।

बिकने वाली गाड़ि जनवरी 2025

इस साल गाड़ियों की बिक्री में बहुत ही ज्यादा ग्रोथ हुई है जो की 15.53% YoY और 58.77% MoM बेसिस इस बार अर्बन मार्केट में भी डिमांड ज्यादा हाई-फाई रही है जिसकी ग्रोथ 61.8 % और और मार्केट की डिमांड 18.57% ग्रोथ रही है नए साल आते ही हर किसी की खुशियां आई है और भारत में गाड़ियों के मार्केट में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखी गई है

car sale 2025

आई अब बात करते हैं अकाउंट ईयर टू डेट की कुछ गाड़ियों के सेगमेंट 34,76,061 यूनिट की बिक्री हुई है 2025 में जो की 5.59% ज्यादा है 32,92,192 यूनिट 2024 के बिकने के मुकाबले कई गाड़ियां की सेल्स 2025 में टोटल 4,65,920 यूनिट्स बिकी है इस साल पिछले साल 4,03,300 यूनिट 2024 में बिकी थी जिसमें के 62,620 यूनिट की ग्रोथ देखी गई है जो सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनियों की गाड़ियां रही है वह है टाटा मोटर्स, होंडा और निसान मोटर्स

मारुति सुजुकी ने इस बार भी अपनी बाजी मारी और सबसे टॉप पर रही जिनकी गाड़ियां की यूनिट बिकने रही है 211074 यूनिट पिछले महीने जनवरी में जो की पिछले साल 2024 में मारुति सुजुकी की यूनिट रही थी 175489 यूनिट जो की 45.30% ग्रोथ हुई है वही हुंडई कंपनी दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई हुई है जिसकी यूनिट बिकने वाली 59858 जनवरी 2025 मैं जो कि पिछले साल के मुकाबले 52906 जनवरी 2024 में थी

पर इस बार टाटा कंपनी को सबसे ज्यादा झटका झेलना पड़ा जिसकी 220 यूनिट कम बिकी है पिछले साल के मुकाबले और उनके मार्केट में 11.57% का नुकसान आया और भी कई गाड़ियों ने अपनी जगह बनाई जैसे महिंद्रा, टोयोटा, किया, स्कोडा और भी कई गाड़ियां बिकी पर सबसे ज्यादा जो लोगों के दिलों पर राज करती रही वह है मारुति सुजुकी।

Leave a Comment