आधी से आधी कीमत में आपको मिल सकती! बैंक नीलामी में एक चमचमाती कार…..

Buy Bank Auction Cars आपने देखा होगा बहुत से लोग जो लोन पर कार ले तो लेते हैं लेकिन उसकी EMI समय पर भर नहीं पाते है। उस समय बैंक उन लोगों की कार जब्त कर लेती है और उसकी भरपाई वह नीलामी के जरिए करती है। यहाँ पर हम आपको बताएंगे आप भी केसे बैंक की नीलामी से एक चमचमाती कार केसे खरीद सकते हैं।

बहुत से लोगों का शोक होता हैं की उनके पास भी उनकी खुद की कार हो तो ऐसे में लोग downpayment देकर ईएमआई पर कार ले लेते हैं। लेकिन बहोत से लोग उन कार की ईएमआई नहीं भर पते हैं तो ऐसे में फाइनैन्स कंपनी उन लोगों की कार जब्त कर लेती है। बैंक जब्त हुई कार की कुछ समय बाद नीलामी शुरू कर देती है। इससे लोगों को कम कीमत में अच्छी कार मिल जाती है। इसके साथ ही लोगों को कार की रजिस्ट्रेशन और डाक्युमेंट के लिए परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ता है। नीलामी पूरी होते ही बैंक खरीदार को कार के सभी डॉक्युमेंट दे देती है।

bank auction

 बैंक की नीलामी कार को खरीदने का तरीका!

बैंक की तरफ से नीलाम होने वाली कारों की जानकारी बैंक अपनी वेबसाइट या फिर Banknet नाम के पोर्टल पर डाल देती और उस कार की नीलामी कब होगी वो सब भी उस पोर्टल पर अपडेट कर देती है। इसके अलावा, आप eAuctions India और IBA ऑक्शन प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर भी गाड़ियों की नीलामी की जानकारी को देख सकते हैं।

अगर आप बैंक की तरफ से नीलाम की जा रही कार को जीत जाते हैं, तो आपको ईएमडी के समायोजन के बाद उसकी गाड़ी के लिए अमाउंट का भुगतान करना पड़ेगा। आपकी तरफ से नीलामी का पूरे अमाउन्ट को जमा करने के बाद बैंक आगे के प्रोसेस को पूरा करेगा प्रोसेस पूरा होने के बाद  नीलाम हुई कार आपकी हो जाएगी।

Leave a Comment