Bajaj Pulsar NS125: बजाज ऑटो लेकर आया है 2025 मे पल्सर NS125 का अपडेटेड मॉडल जो की कमाल के फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी से लैस है इसमें सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है जिसके साथ आता है सिंगल चैनल ABS सेटअप इसे जो सबसे ज्यादा खास बनाता है वह है इसका डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स, इसका इंजन भी अपडेट करके तगड़ा बना दिया है जिससे इसे और भी रफ्तार देता है आईए जानते हैं पूरी जानकारी.

Bajaj Pulsar NS125: फीचर्स
बजाज ने अपनी नई पल्सर NS125 में अच्छे फीचर्स ऐड करें हैं जो की पूरी सेफ्टी और डिजाइन का पूरा ध्यान रखते हैं:
- बजाज नहीं इसमें सिंगल चैनल ABS सेटअप करके दिया है जो की पूरी सेफ्टी का ध्यान रखना है।
- नए मैकेनिकल , हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक सेटअप आता है।
- नई LED हैडलाइट फ्रंट और rear में LED टेल लैंप दी है।
- स्प्लिट सीट मस्कुलर बॉडी के साथ और सलीम डिजाइन।
Read Also: Honda ने फेका पासा! लेकर आया इलेक्ट्रिक की दुनिया मे Activa Ev का नया मॉडेल…
Bajaj Pulsar NS125: इंजन
बजाज पल्सर एनएस 125 आती है 125 सी-सी का सिंगल सिलेंडर इंजन जिसके साथ air-cooled दिया है जो प्रोड्यूस करता है 11.8 bhp और 11 Nm का टॉर्क जिसके साथ आता है फाइव स्पीड गियरबॉक्स। बजाज ने इसमें फुली डिजिटल कंसोल भी दिया है जो की स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन और नेविगेशन के लिए।
Bajaj Pulsar NS125: राइवल
125 सीसी सेगमेंट में पल्सर एनएस 125 सीधे टक्कर देता है हीरो एक्सट्रीम 125 आर और टीवीएस रैडर 125 वही पल्सर एनएस और रैडर 125 की डिजाइन थोड़ी बहुत मिलती-जुलती है बहुत दिनों से वही एक्सट्रीम 125आर लेकर आया है नई डिजाइन अपनी 125 सेगमेंट में ही इसका लुक ही तगड़ा है बात करें तो इसके फ्यूल में वह दम नहीं है जो बजाज पल्सर एनएस 125 में है
Bajaj Pulsar NS125: प्राइस
बजाज पल्सर एनएस 125 का प्राइस शुरू होता है Rs.1,06,739 से एक्स शोरूम प्राइस पर क्योंकि आपके नजदीकी शोरूम पर मिल जाएगा वहीं इसके कंपीटीटर्स टीवीएस रैडर 125 का प्राइस शुरू होता है Rs.1.04 लाख से और हीरो एक्सट्रीम 125आर का प्राइस शुरू होता है 1 लाख के एक्स शोरूम प्राइस पर बजाज अपनी पल्सर एनएस में ऑफर देने वाला है जल्द ही जो कि आपको फीज़बल रेट पर मिलेगी।