Aprilia SR 125 और SR 160 जल्द लॉन्च हो सकता भारत में, इन एडवांस फीचर्स से हो सकता लैस जिसका होगा सभी को फायदा….

New Aprilia SR 125 और Aprilia SR 160 हुआ टेस्टिंग के दोरन स्पॉट। यह दोनों स्कूटर भारत में जल्द हो सकते है लॉन्च. Tuono 457 नेकेड स्ट्रीट फाइटर के साथ इन दोनों स्कूटर्स को इसके साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि Aprilia SR 125 और Aprilia SR किस किस नए फीचर्स के साथ आ सकती है….

नया कंसोल और फीचर्स!

New Aprilia SR 125 और Aprilia SR 160 में अपडेटेड कंसोल देखने के लिए मिल सकता है। इन दोनों स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे कई नए एडवांस फीचर्स भी देखने के लिए मिल सकते हैं। दोनों स्कूटर के मौजूदा मॉडल में LCD कंसोल के बारे में अभी कोई नई जानकारी नहीं है। नया कंसोल के होने की उम्मीद लगी जा रही है.

Aprilia SR160

इंजन!

इन दोनों स्कूटर में अपडेटिट इंजन देखने के लिए मिल सकता है, जो OBD-2B  पर बेस्ड हो सकता है। इसके अलावा दोनों स्कूटर के इंजन में कई और बदलाव देखने को लिए मिल सकते है। Aprilia SR 125 में वही पुराना 124.45cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 10.11 PS की पावर और 10.33 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही Aprilia SR 160 में 160.03cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन हो सकता है, जो 11.27 PS की पावर और 13.44 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

कीमत!

Aprilia SR125

इन दोनों स्कूटरों की कीमत मौजूदा स्कूटरों  से 5,000 से 10,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। उम्मीद है कि इन दोनों स्कूटर को 17 फरवरी 2025 के आस- पास लॉन्च किया जा सकता है। और उसी दिन Aprilia Tuono 457 को भी लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन, Aprilia SR 125 की एक्स-शोरूम कीमत  1,21,480 रुपये हो सकती है और Aprilia SR 160 की एक्स-शोरूम कीमत 1,30,378 रुपये हो सकती है।

क्या इन सब फीचर्स के बाद ये अपने सेक्टर के स्कूटर्स को टक्कर दे पाएगा…

Leave a Comment