Toyota Innova 2025: Toyota की कई Cars ने अपनी अलग ही पहचान बना रखी है भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ही उन्हें में से एक Toyota Innova जो कि अपने स्टाइलिश और दमदार look के लिए जानी जाती है जो कि लोगों की पहली पसंद है इसी को देख टोयोटा ने इनोवा का 2025 में नया मॉडल लॉन्च किया है जो बेहद ही देखने में खास और कम दाम पर मिलेगा टोयोटा ने इसमें कई सारे changes किए हैं नए जमाने को लेकर अब वह इस गाड़ी को और भी खास बना देगा..
Toyota Innova 2025: डिजाइन
टोयोटा ने अपनी नई इनोवा 2025 में बेहद ही कमाल की डिजाइन दी है इसमें टोयोटा ने बड़ी ग्रिल और स्लीक LED हेडलैंपस दी है जो कि इस प्रीमियम लुक देता है टोयोटा ने इसमें एमपीवी लुक दिया है जो कि इस डायनेमिक बनाता है यह गाड़ी बेहद ही खास है और sloping roofline ओर टैल लैंप इसे अलग ही पहचान देते हैं ।

Toyota Innova 2025: इन्टीरीअर
टोयोटा ने अपनी नई इनोवा 2025 में अलग इंटीरियर रखा है जो की आता है बड़े डैशबोर्ड के साथ एक 10 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो कि बड़ा नहीं पर बहुत ही एडवांस है इसमें ऐड करा गया है एप्पल कार प्ले वायरलेस फीचर और एंड्राइड ऑटो जो कि आपको इस गाड़ी से जोड़ के रखेगा इस गाड़ी में काफी अच्छा बूट स्पेस दिया है जो की सेकंड रो और थर्ड रो को आराम देगा बैठने में।
Toyota Innova 2025: इंजन
2025 के आते ही टोयोटा की इनोवा का इंजन भी दमदार हो चुका है इसमें टोयोटा देता है 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन जो की बेहद ही पावरफुल है और स्मूथ यात्रा देता है ओर दूसरा आता है इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन जो की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो आपकी गाड़ी की ताकत को दोगुना कर देगा टोयोटा का डीजल इंजन भी लोगों को बेहद ही पसंद है पहले से इसलिए उसमें और काम करके उसने उसे और एडवांस किया है यह गाड़ी आती है 6 स्पीड ऑटोमेटिक ओर पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ।
Toyota Innova 2025: प्राइस
टोयोटा अपनी नई इनोवा में देता है 10 अलग-अलग वेरिएंट अलग-अलग परफॉर्मेंस के साथ जो शुरू होता है रुपीस 19.94 लाख से 31.34 लाख तक एक्स शोरूम प्राइस में जो कि आप अपने नजदीकी टोयोटा शोरूम पर जाकर खरीद सकते हैं.