Bajaj Pulsar N160 Details: आजकल मॉडर्न का जमाना है इसी को देखकर Bajaj ने अपनी नई Pulsar N160 लॉन्च की है जो कि सिंगल सीट वेरिएंट के साथ आती है यह गाड़ी खास तौर के परिवार की जरूरत के लिए बनाई गई है जो कि अकेला चलना पसंद करते हैं यह वेरिएंट सिर्फ Rs.10,000 सस्ता है स्टैंडर्ड बेस वेरिएंट से आई और जानते हैं इसकी खासियत…
Bajaj Pulsar N160 Full Details:
Bajaj ने अपनी इस नई पल्सर में काफी खूबियां दी है और काफी बदलाव किए गए हैं पिछली पल्सर को देखकर इसमें एक सिर्फ सिंगल पीस सेट रखी गई है स्प्लिट सीट को हटाकर और बहुत सारे बदलाव भी किए हैं जैसे स्प्लिट ग्रेव रेल्स आगे लगाई गई है रोब्स सिंगल पीस ग्रेवाल को हटाकर यह है मदद करेगी जब आपको ज्यादा लोग बैठ जाए बाइक पर यह ठीक ग्रेव रेल्स बहुत ही मजबूत और सपोर्टेड हेवी लोड को करती है इसका एक रेलीवेंट एग्जांपल बजाज फ्रीडम सीएनजी भी है जो एक्स्ट्रा लोंग सीट के साथ आती है उसी को देखकर पल्सर एनएस 160 में भी यह खूबियां लाई गई है.

Pulsar N160 सिंगल सीट वेरिएंट है जो कि अपने 37 मिली मीटर टेलीस्कोपिक का फ्रंट और नाइट्रस मोनोक्रॉस सस्पेंशन रेयर के साथ आता है इस बाइक में 300mm और 230mm डिस्क ब्रेक दी गई है आगे पीछे दोनों टायरों में जो की इसकी ब्रेक सिस्टम को मजबूत करते हैं जो टॉप वैरियंट Pulsar N160 का वह 37mm उस पर गोल्डन फिनिश के साथ आता है और Pulsar N160 में 17 इंच व्हील्स आगे पीछे दिए गए हैं इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm का है इसमें टोटल 14 लीटर की फ्यूल टैंक भी दिया गया है.
Bajaj Pulsar N60 के पावर की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर के साथ 164.82cc इंजन में आती है air cool इंजन, दो वॉलव और SOHC भी दिए गए हैं यह जनरेट करता है 16PS और 14.65 नैनोमीटर का torque जनरेट करता है जो कि यह पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है इसके look में भी थोड़े बदलाव किए गए हैं जो बाई फंक्शनल एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डीआरएस के साथ आती है इसमें एलईडी टेल लैंप जो की ग्लिटर पैटर्न के साथ आती है.
अगर आप बाइक लेने की सोच रहे हैं तो इससे बेहतर और कोई चॉइस नहीं होगी तो देरी न करें जल्दी घर लेकर आए Bajaj Pulsar N160