Hero XPulse 210 Variants: हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में हीरो ने अपने XPulse 210 के दो वेरिएंट पेश किए जो कि इसके टॉप मॉडल में आते हैं इन दोनों वेरिएंट में सिर्फ 10,000 का फर्क है और फीचर्स के मामले में यह है एक दूसरे से है बहुत ही अलग है। इनमें बेस वेरिएंट के मुकाबले काफी ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं बाकी दोनों का इंजन एक ही है.
Hero Xpulse 210 Variants Full Details:
Bharat Mobility Global Expo 2025 मैं हीरो ने अपने टॉप Xpulse 210 के दो वेरिएंट पेश किए थे जो की Base और Top मॉडल है जो कि लोगों द्वारा बहुत पसंद की गई इसका बेस वेरिएंट की कीमत Rs.1,75,800 है और इसका टॉप वैरियंट की कीमत Rs.1,85,800 है इन दोनों वेरिएंट में सिर्फ 10,000 का ही फर्क है पर इनके फीचर्स में जमीन आसमान का फर्क है.

Hero Xpulse 210 के दोनों वेरिएंट का डिजाइन एक जैसा ही रखा गया है बस थोड़ा बहुत अंतर है उनके डिजाइन में इसका जो बेस वेरिएंट है वह सिर्फ दो कलर में आता है जो वाइल्डर रेड और ग्लेशियर व्हाइट है पर इसका टॉप वैरियंट भी दो कलर में आता है जो एज्यूर ब्लू और अल्पाइन सिल्वर है यह दोनों अलग-अलग शेड्स में आते हैं इसके अलावा टॉप वैरियंट के अंदर बेहतर विंड प्रोटेक्शन के लिए लंबी विंडस्क्रीन दी गई है पर बसे वेरिएंट में छोटी फ्लाई स्क्रीन आती है.
XPulse के 210 वेरिएंट एक दूसरे को अलग इनके फीचर्स करते हैं इसके टॉप वैरियंट में टीएफटी डिस्पले आता है पर बेस वेरिएंट में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है टॉप मॉडल में तीन Riding मोड है जैसे mode Road, Off-Road और Raily के साथ डुएल चैनल Abs भी दिया गया है पर बसे वेरिएंट में कोई ड्राइविंग Mode नहीं दिया गया इसमें केवल सिंगल चैनल Abs को ही शामिल किया गया है Xpulse 210 के टॉप वैरियंट में नकल गार्ड और पीछे की तरफ लगेज मोल्डिंग प्लेट दिया गया है पर इसके बेस वेरिएंट में कुछ भी ऐसा नहीं दिया गया.