अगस्त 2024 में लॉन्च होने के बाद Ola Roadster X electric motorcycle को ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सोशल मीडिया पर reveal किया है। इसकी कुछ फोटोज जारी की गई है जिसमें Roadster X की assembling देखने के लिए मिली है। इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक के CEO Bhavish Aggarwal इसे चलाते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर चुके हैं।
साल 2024 में ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी Ola Roadster X electric motorcycle को अगस्त 2024 में लॉन्च किया था। वहीं, कुछ दिन पहले की इसे चलाते हुए ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी राइड का वीडियो शेयर किया था। वहीं, कंपनी ने Roadster X के प्रोडक्शन की झलक दिखाई है। ओला इलेक्ट्रिक के सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज बेंगलुरु के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के production line की है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ देखने के लिए मिला है।
Ola Roadster X की कौन से फोटोज दिखी

इसमें एक डबल क्रैडल फ्रेम दिया गया है, जिसमें तिरछे तरीके से बैटरी पैक को लगाया गया है। बैटरी के ठीक नीचे और फुटपेग के आसपास मोटर दी गई है। इस मोटर को पारंपरिक चेन-ड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है। इसमें दिया गया पूरा सेटअप टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग पर फिट किया गया है। इसके अलावा, Roadster X में 17-इंच के MRF कंपनी पहिए लगाए गए हैं।