KIA: मार्केट में आने जा रही 1 फरवरी 2025 को KIA SYROS बहुत ही धाकड़ फीचर के साथ आती है इस SUV में लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि इस गाड़ी को लांच होने में अभी समय है. पर किया ने यह गाड़ी अपने DEALER तक पहुंचना शुरू कर दी है जो की काफी चर्चित है अभी 25000 देकर अपनी बुकिंग को सुनुक्षित कराएं .
KIA SYROS Full Details:
KIA SYROS SUV 1 फरवरी 2025 को लांच होने वाली है जो कि लोगों में बहुत ही चर्चित है पर इस नई एसयूवी ने यह गाड़ी अपने Dealer तक पहुंचना शुरू कर दी है अब जिन लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था, वह अपने नजदीकी शोरूम में जाकर खरीद सकते हैं. जब इसको पहली बार पर्दे पर पेश किया गया था तो इसे लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया था और काफी लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में जानते.

KIA SYROS के बहुत से वेरिएंट है उनमें से एक HTX+ वेरिएंट है जिसे स्पेशली डीलरों तक पहुंचा जा रहा है इस मॉडल में आपको 6 वेरिएंट मिलेंगे और आठ कलर आएंगे भविष्य में इसका डुएल टोन विकल्प भी उपलब्ध होंगे।
KIA SYROS अपने खास FEATURES के साथ आती है जो कि इसे बहुत ही बेहतरीन और एडवांस बनाते है जैसे एलइडी लाइटिंग, कर के फ्रंट और पीछे एलइडी लाइट्स दी गई है जो कि इस आकर्षित और स्टाइलिश बनाती है प्लस डिजाइन डोर हैंडल रखे गए हैं जिसे गाड़ी को काफी आकर्षित बनती है पैनोरमिक सनरूफ़ जो आपको खुला आसमान का अनुभव देता हैं और लेवल 2 एडवांस्ड सूट जो की ड्राइविंग सुरक्षा और आरामदायक बनती है। 360 डिग्री कैमरा ड्यूल 12.3 इंच स्क्रीन यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स के साथ आती है।